• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा पब्लिक स्कूल में अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम

Feb 27, 2018

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रु ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल , भिलाई में अभिभावक जागरूकता पर केंद्रित सेमिनार हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय रुंगटा तथा निर्देशक-गण साकेत रुंगटा एवं हर्षा रुंगटा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रख्यात लेखक तथा प्रशिक्षक डॉ. अजीत वर्नवांदकर ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया। रुंगटा प्ले स्कूल, दुर्ग सहित शहर के अनेक विद्यालयों के अभिभावकों की उपस्थिति में मुख्य वक्ता ने पालकों तथा पाल्यों के मध्य श्रेष्ठ संप्रेषण, बालकों में अच्छी आदतों के विकास तथा उनके भविष्य-निर्माण में अभिभावकों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल , भिलाई में अभिभावक जागरूकता पर केंद्रित सेमिनार हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय रुंगटा तथा निर्देशक-गण साकेत रुंगटा एवं हर्षा रुंगटा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रख्यात लेखक तथा प्रशिक्षक डॉ. अजीत वर्नवांदकर ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया। रुंगटा प्ले स्कूल, दुर्ग सहित शहर के अनेक विद्यालयों के अभिभावकों की उपस्थिति में मुख्य वक्ता ने पालकों तथा पाल्यों के मध्य श्रेष्ठ संप्रेषण, बालकों में अच्छी आदतों के विकास तथा उनके भविष्य-निर्माण में अभिभावकों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बदलते परिवेश तथा युगीन चुनौतियों का सामना करने अभिभावकों को सचेत रहने का परामर्श दिया। विद्यालय प्रमुख श्री मुखोपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और विद्यालय तथा पालकों का सामूहिक प्रयास ही छात्रों की सफलता निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट, मीडिया जैसे साधनों की उपस्थिति में बच्चों के लिए अभिभावकों का सकारात्मक संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। बच्चों का पालन-पोषण मूल्य आधारित तथा सकारात्मक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले छात्रों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भूमिका उतनी विचारणीय नहीं मानी जाती थी परंतु आज यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

Leave a Reply