• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीएसआईटी की रासेयो इकाई ने थनौद में लगाया शिविर

Feb 24, 2018

दुर्ग। छत्रपति शिवाजी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र - छात्राओं के द्वारा आयुवेद ग्राम थनौद में 7 दिवसीय षिविर लगाया गया था। जिसमें छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी के लगभग 33 छात्रों ने शिविर में अपनी सहभागिता दी। सीएसआईटी के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रतिभा एस कुरूप के कुशल नेतृत्व में आयोजित यह 7 दिवसीय कार्यक्रम में एन.एस.एस के छात्र - छात्राओं ने पूरे लगन एवं उमंग के साथ अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।दुर्ग। छत्रपति शिवाजी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र – छात्राओं के द्वारा आयुवेद ग्राम थनौद में 7 दिवसीय षिविर लगाया गया था। जिसमें छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी के लगभग 33 छात्रों ने शिविर में अपनी सहभागिता दी। सीएसआईटी के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रतिभा एस कुरूप के कुशल नेतृत्व में आयोजित यह 7 दिवसीय कार्यक्रम में एन.एस.एस के छात्र – छात्राओं ने पूरे लगन एवं उमंग के साथ अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।प्रथम दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा, रजिस्ट्रार राजेश वर्मा, शासकीय उ.मा.वि. थनौद के प्राचार्य श्रीमती पॉल मैडम, सरपंच श्रीमती ललिता भारती, ग्राम पंचायत थनौद, उपसरपंच श्री हरमीत सिंग भाटिया एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत थनौद के साथ भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर ग्राम पंचायत थनौद के सरपर श्रीमती ललिता भारती ने ग्राम थनौद को शिविर स्थल हेतु चयनित करने पर सीएसआईटी मेनेजमेन्ट का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएसआईटी के डायरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा ने विद्यार्थियों को समाज सेवा के इस कार्यक्रम में सफलता के लिए आर्षीवाद देते हुए मार्ग प्रषस्त किये। षिविर के द्वितीय दिवस में विद्यार्थियों द्वारा ग्राम पंचायत थनौद के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में साफाई अभियान का कार्यक्रम रखा गया। षिविर के तृतीय दिवस में सतनाम भवन, सतनाम चैक एवं शीतला मंदिर प्रांगण की सफाई की गई। शिविर के चतुर्थ दिवस में मधुवन, उपवन एवं तपोवन नाम के इस गार्डन की साफ – सफाई की गई। पंचम दिवस में प्रायमरी स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ – सफाई किया गया। छष्टम दिवस में विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण को मजबूती प्रदान करने हेतु स्कूल परिसर में वृक्षा रोपण का कार्य किया गया। इस बीच कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओ ने बौद्धिक परिचर्चा के तहत् विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित किये। जिसमें प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी से शुरू होकर योग, ध्यान एवं अन्य व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों की दिनचर्या प्रारंभ होती थी। डॉ. पंकज गुप्ता द्वारा सौर ऊर्जा पर व्याख्यान दिया गया। योग, मेडिटेषन एवं वैक्तित्व विकास का कार्यक्रम श्री राजीव नायर द्वारा कराया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक चन्दखुरी के शाखा प्रबंधक श्री प्रकाष सोनी द्वारा डिजिटल इंडिया एवं कैषलेष टान्जेक्षन की महत्वत्ता को समझाया गया। जनपद पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिन्हा द्वारा स्वच्छता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला रक्षा टीम प्रभारी इस्पेक्टर श्रीमती मोनिका पाण्डे एवं उनकी टीम द्वारा महिला सषक्तिकरण एवं सुरक्षा पर व्याख्यान दिया गया, जिसमें ग्राम थनौद के स्कूली छात्राओं ने बढ़ – चढकर हिस्सा लिया एवं उनके द्वारा दिये गये जानकारी को ग्रहण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतिम दिवस में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम विभाग, दुर्ग के सुश्री कविता देषलहरे, कविता ताम्रकार, हिमरानी साहू एवं ललित साहू द्वारा मानसिक तनाव को दूर करने हेतु उचित मार्ग दर्षन दिया गया, इस मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का व्याख्यान कराने हेतु डॉ. सुमि जैन, राज्य प्रोग्राम कॉडिनेटर का योगदान सराहनीय रहा। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत थनौद के ग्राम वासीयों का स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत मैत्री दंत चिकित्सा महाविद्यालय, अंजोरा एवं बी.एम. शाह चिकित्सालय भिलाई के चिकित्सको के द्वारा भी एक दिवसीय शिविर का आयोजन कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस पुरे सात दिवसीय शिविर को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रतिभा एस कुरूप के साथ सुश्री ममता यादव, योगेश बघेल, कुंवर सिंग निषाद, खेम देशमुख, हेमराज देशमुख, पुकेश देशमुख का योगदान सराहनिय रहा। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में सीएसआईटी महाविद्यालय के चेयरमेन श्री अजय प्रकाष वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों के इस समर्पण एवं उनकी मेहनत भरी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन सभी व्यक्ति विशेष को बधाई दी जिन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply