• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खेदामारा में ग्राम्य जीवन को एनएसएस विद्यार्थियों ने देखा-समझा

Mar 9, 2018

भिलाई। ग्रामीण जीवन को देखने-समझने और अपने व्यक्तित्व निर्माण के लिए एनएसएस विद्यार्थी ग्राम खेदामारा मे एक सप्ताह तक रहे। इस दौरान शिविरार्थियों ने कई तरह की गतिविधियां संचालित की। ये विद्यार्थी थे, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित जी.डी.रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई के। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम खेदामारा में सात दिवसीय षिविर लगाया गया।भिलाई। ग्रामीण जीवन को देखने-समझने और अपने व्यक्तित्व निर्माण के लिए एनएसएस विद्यार्थी ग्राम खेदामारा मे एक सप्ताह तक रहे। इस दौरान शिविरार्थियों ने कई तरह की गतिविधियां संचालित की। ये विद्यार्थी थे, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित जी.डी.रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई के। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम खेदामारा में सात दिवसीय षिविर लगाया गया। गॉव मे कॉलेज की ओर से दंत चिकित्सा षिविर लगाया गया। जिसका लाभ स्कूली बच्चों के साथ ही बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने भी उठाया। स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान चलाने लगाए शिविर के विद्यार्थियों ने गांव की गलियों और नालियो की सफाई की और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। गांव के लोगों को कचरा प्रबंधन की जानकारी देकर डस्टबिन भी वितरित किए गए। षिविर के दौरान बौद्धिक परिचर्चा, जैविक खेती, कैरियर गाइडेंस और एन.एस.एस. के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण के लिए अतिथि वक्ताओं ने जानकारी दी। गांव के स्कूलों में विभिन्न खेल एवं चित्रकारी प्रतियोगिता कराई गई। शिविर का उद्घाटन सरपंच श्रीमती शिवानी गेन्ड्रे ने किया। शिविर के दौरान छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस.आर.ठाकुर भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम अधिकारी नम्रता वर्मा ने बताया कि शिविर आयोजन में कॉलेज प्रबंधन तथा ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply