• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी सेक्टर-2 में बाल कलाकारों ने वार्षिक उत्सव में मचाई धूम

Mar 29, 2018

भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर - 2 विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग नागर जी.एम. इंचार्ज (पी.एंड ए.) बी.एस.पी. एवं चेयरमेन-एल.एम.सी. विशेष अतिथि श्रीमती नम्रता नागर जी, डी.ए.वी. जामुल के प्राचार्य रवि भास्करन, श्रीमती रश्मि सिंह (पार्षद सेक्टर-2), शिवप्रसाद (पार्षद सेक्टर-5) एवं सेक्टर-2 के प्राचार्य डॉ. बी.पी. साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री नागर ने सभी अतिथियों व पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने नवीन होने के पश्चात् भी गत दो वर्षों में सराहनीय प्रगति की है, यह प्रगति न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु सांस्कृतिक व खेल के क्षेत्र में भी विशेषांकित रही।भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर – 2 विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग नागर जी.एम. इंचार्ज (पी.एंड ए.) बी.एस.पी. एवं चेयरमेन-एल.एम.सी. विशेष अतिथि श्रीमती नम्रता नागर जी, डी.ए.वी. जामुल के प्राचार्य रवि भास्करन, श्रीमती रश्मि सिंह (पार्षद सेक्टर-2), शिवप्रसाद (पार्षद सेक्टर-5) एवं सेक्टर-2 के प्राचार्य डॉ. बी.पी. साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री नागर ने सभी अतिथियों व पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने नवीन होने के पश्चात् भी गत दो वर्षों में सराहनीय प्रगति की है, यह प्रगति न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु सांस्कृतिक व खेल के क्षेत्र में भी विशेषांकित रही।DAV Ispat Public School भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर - 2 विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग नागर जी.एम. इंचार्ज (पी.एंड ए.) बी.एस.पी. एवं चेयरमेन-एल.एम.सी. विशेष अतिथि श्रीमती नम्रता नागर जी, डी.ए.वी. जामुल के प्राचार्य रवि भास्करन, श्रीमती रश्मि सिंह (पार्षद सेक्टर-2), शिवप्रसाद (पार्षद सेक्टर-5) एवं सेक्टर-2 के प्राचार्य डॉ. बी.पी. साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री नागर ने सभी अतिथियों व पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने नवीन होने के पश्चात् भी गत दो वर्षों में सराहनीय प्रगति की है, यह प्रगति न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु सांस्कृतिक व खेल के क्षेत्र में भी विशेषांकित रही।सभी दर्शकों के समक्ष अतिथियों के शुभ हाथों से विद्यालय की पत्रिका के द्विवीतीय संस्करण का अनावरण किया गया व स्मृति स्वरुप भेंट दी गई, साथ ही वर्ष पर्यंत के सभी उत्कृठ विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किया गया।
इस अवसर पर नन्हें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया एवं अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर नृत्स-संगीत द्वारा जन जागृति का संदेश दिया। उनके संदेशों में जल संरक्षण, बड़े-बुजुर्गों का सम्मान व देखभाल, बुलिंग(बच्चों द्वारा अन्य बच्चों को उनके शारीरिक संरचना पर प्रताडि़त करना), आदि गंभीर मुद्दों पर प्रस्तुति दी। किंडर गार्डन के नन्हें कलाकारों ने अपने ज्ञान का परिचय देते हुए विभिन्न मौसमों का सजीव चित्रण किया व उन मौसमों के प्रिय खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया, साथ ही सिने जगत के दिवंगत कलाकारों शशि कपूर व श्रीदेवी को उनके गीतों पर थिरक कर श्रद्धाजंलि अर्पित की व अत्यधिक प्रशंसा बटोरी। बच्चों द्वारा प्रदर्शित रौद्रशिव नृत्स कला तांडव ने अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया व शिव भक्ति की गंगा में सराबोर कर दिया। प्रदेश की नृत्य कला करमा व सरगुजा नृत्स ने दर्शकों को बांधे रखा, एवं उनको अपनी माटी की खुशबू का अनुभव कराया। बड़ी संख्या में पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी व कार्यक्रम का आनंद लिया तथा बच्चों को इस प्रकार के गंभीर विषयों पर ज्ञान देकर प्रस्तुति देने पर विद्यालय की सराहना की।

Leave a Reply