• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मंत्री पाण्डेय ने मांगा शगुन के लिए वोट, कहा- बेटी ने बढ़ाया मान- अब हमें करना है काम

Mar 6, 2018
भिलाई। केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने आज सोनी लिव पर प्रस्तुत सुपर डांसर चैप्टर-2 की फाइनलिस्ट शगुन सिंह परी के लिए वोट मांगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि अपनी मेहनत और लगन से शगुन से फाइनलिस्ट बनी है। अब हमें अपना आशीर्वाद और समर्थन वोट के रूप में देना है। इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट बटोरना जरूरी है। यहां श्री शंकराचार्य महाविद्यालय सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि शगुन ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए सुबह 9 से देर रात तक कड़ा अभ्यास किया है। शगुन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भिलाई में टैलेन्ट की कोई कमी नहीं है।

भिलाई। केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने आज सोनी लिव पर प्रस्तुत सुपर डांसर चैप्टर-2 की फाइनलिस्ट शगुन सिंह परी के लिए वोट मांगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि अपनी मेहनत और लगन से शगुन से फाइनलिस्ट बनी है। अब हमें अपना आशीर्वाद और समर्थन वोट के रूप में देना है। इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट बटोरना जरूरी है। यहां श्री शंकराचार्य महाविद्यालय सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि शगुन ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए सुबह 9 से देर रात तक कड़ा अभ्यास किया है। शगुन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भिलाई में टैलेन्ट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने शगुन के माता पिता एवं गुरू को भी बधाई दी। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज सुबह भी हास्पिटल सेक्टर-हुडको में उन्होंने शगुन के लिए वोट मांगा है और अब यहां मांग रहे हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि चूंकि उन्हें वोट मांगने का सबसे ज्यादा (लगभग 42) साल का एक्सपीरियंस है, इसलिए वे इस कार्य के लिए स्वयं को सर्वथा उपयुक्त पाते हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि हमें वोट देने के लिए तो घर से निकलकर जाना पड़ता है पर शगुन को वोट देने का काम आप घर पर लेटे लेटे भी अपने मोबाइल पर कर सकते हैं। इस अवसर पर शगुन ने अपनी प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम से पूर्व शिवा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने योगा डांस की प्रस्तुति दी और पिरामिड्स बनाए। इस अवसर पर एसजीईएस के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष जया मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, भिलाई की पूर्व डांसिंग स्टार अलिशा बेहुरा, नृत्य गुरू डॉ राखी राय, अनिल तांडी, पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा महाविद्यालय परिवार के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ऐसे करें वोट : वोटिंग लाइन्स शनिवार और इतवार को खुली रहेंगी। शगुन परी के फेसबुक आईडी पर जाएं और वहां दिए लिंक से सोनी लिव एप डाउनलोड करें। वोट करने के लिए अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करें तथा वोटिंग की प्रक्रिया को पूर्ण करें।

#शगुनसिंहपरी #सुपरडांसरचैप्टर-2

Leave a Reply