• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राजपूत क्षत्रिय चौहान युवा संगठन ने बुजुर्गों को कराया तीर्थ यात्रा

Mar 19, 2018

भिलाई। राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज के युवा गु्रप ने 14 से 18 मार्च तक समाज के बुजुर्गो को पांच दिवसीय जगन्नाथ पुरी की यात्रा कराया। जिसमें क्षत्रिय समाज के बुजुर्गों को दुर्ग से पुरी ट्रेन से लेकर गए। वहां से बस में समस्त धार्मिक स्थानों का भ्रमण करा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा का लाभ लेने वालों में दुकलहीन बाई चौहान, मेहतरीन चौहान, सावित्री, दौवा, नन्दु, रेवती, रेखा, सरोज, शांति, श्री मनीसिंह, दिलेश्वर सिंह, गुरू माता, भयकरण सिंह, प्रदीप सिंह, मनमोहन सिंह, देव सिंह, रामसुरत सिंह, अशोक सिंह, राजेश्वरी सिंह, मुकेश सिंह, हेमलता, गणेश सिंह, द्रोपती बाई, राजेन्द्र, चम्पेश्वर सिंह, समस्त क्षत्रियों ने इस धार्मिक भ्रमण का आनन्द लिया। और युवाओं को आशीर्वाद दिया।भिलाई। राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज के युवा गु्रप ने 14 से 18 मार्च तक समाज के बुजुर्गो को पांच दिवसीय जगन्नाथ पुरी की यात्रा कराया। जिसमें क्षत्रिय समाज के बुजुर्गों को दुर्ग से पुरी ट्रेन से लेकर गए। वहां से बस में समस्त धार्मिक स्थानों का भ्रमण करा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा का लाभ लेने वालों में दुकलहीन बाई चौहान, मेहतरीन चौहान, सावित्री, दौवा, नन्दु, रेवती, रेखा, सरोज, शांति, श्री मनीसिंह, दिलेश्वर सिंह, गुरू माता, भयकरण सिंह, प्रदीप सिंह, मनमोहन सिंह, देव सिंह, रामसुरत सिंह, अशोक सिंह, राजेश्वरी सिंह, मुकेश सिंह, हेमलता, गणेश सिंह, द्रोपती बाई, राजेन्द्र, चम्पेश्वर सिंह, समस्त क्षत्रियों ने इस धार्मिक भ्रमण का आनन्द लिया। और युवाओं को आशीर्वाद दिया। भिलाई। राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज के युवा गु्रप ने 14 से 18 मार्च तक समाज के बुजुर्गो को पांच दिवसीय जगन्नाथ पुरी की यात्रा कराया। जिसमें क्षत्रिय समाज के बुजुर्गों को दुर्ग से पुरी ट्रेन से लेकर गए। वहां से बस में समस्त धार्मिक स्थानों का भ्रमण करा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा का लाभ लेने वालों में दुकलहीन बाई चौहान, मेहतरीन चौहान, सावित्री, दौवा, नन्दु, रेवती, रेखा, सरोज, शांति, श्री मनीसिंह, दिलेश्वर सिंह, गुरू माता, भयकरण सिंह, प्रदीप सिंह, मनमोहन सिंह, देव सिंह, रामसुरत सिंह, अशोक सिंह, राजेश्वरी सिंह, मुकेश सिंह, हेमलता, गणेश सिंह, द्रोपती बाई, राजेन्द्र, चम्पेश्वर सिंह, समस्त क्षत्रियों ने इस धार्मिक भ्रमण का आनन्द लिया। और युवाओं को आशीर्वाद दिया।अध्यक्ष ठा. लाला सिंह ने युवाओं की इस पहल की सराहना की है। कार्यक्रम में उपस्थित -ठा. गणेश सिंह (महासमुन्द), ठा. सुरेन्द्र सिंह (आरंग), ठा. विक्रम सिंह (धरसिंवा देवरी), ठा. राजेश सिंह (रायपुर), ठा. रूपेन्द्र सिंह (बेमेतरा), ठा. सुधीर सिंह (कवर्धा), सदस्य-रितेश सिंह, हरिश सिंह, राजू सिंह, सुर्या सिंह, पुरन सिंह, मुकेश सिंह, सोनु सिंह, कुमार सिंह, विक्रम सिंह, गिरीश सिंह, युवराज सिंह, मुकेश सिंह, टिकेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, हेमंत सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरज सिंह, संदीप सिंह, मानसिंह, मनमोहन सिंह, दिलीप सिंह, छोटू, संजय सिंह, समस्त राजपूत क्षत्रिय युवा गु्रप उपस्थित थेे।

Leave a Reply