• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल में ओरल मेडिसीन पर राज्य स्तरीय सम्मेलन

Mar 18, 2018

भिलाई। रूंगटा डेंटल कॉलेज भिलाई और अखिल भारतीय ओरल मेडिसीन एंड रेडियोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में रेडियोलॉजी पर राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी डेंटल कॉलेजों के छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के जाने माने वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. ज्ञान सुन्दरम् थे। डॉ. सुन्दरम् तमिलनाडू दंत चिकित्सा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष है एवं वे राजीव गांधी हत्याकांड की जांच के लिए बनी टीम में मुख्य फारेसिंक विशेषज्ञ के रूप में शामिल थे।भिलाई। रूंगटा डेंटल कॉलेज भिलाई और अखिल भारतीय ओरल मेडिसीन एंड रेडियोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में रेडियोलॉजी पर राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी डेंटल कॉलेजों के छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के जाने माने वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. ज्ञान सुन्दरम् थे। डॉ. सुन्दरम् तमिलनाडू दंत चिकित्सा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष है एवं वे राजीव गांधी हत्याकांड की जांच के लिए बनी टीम में मुख्य फारेसिंक विशेषज्ञ के रूप में शामिल थे। आज रूंगटा डेंटल कॉलेज के ऑडिटोरियम में डॉ. सुन्दरम् ने दो मुख्य बिन्दुओं पर व्याख्यान दिया। इसमें उन्होंने दंत चिकित्सा एवं रेडियोलॉजी के 10 आधारभूत बिंदु बताए। उन्होंने कहा कि ओरल मेडिसीन में भविष्य उज्जवल है। विद्यार्थी फॉरेसिंक शोधार्थी, मुख चिकित्सक और ओरल रेडियोलॉजिस्ट बन सकते है। स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ क्षेत्र ऐसे है जिसमें ओरल मेडिसीन की विशेष अहमियत् है। इन दिनों छत्तीसगढ़ में मुख कैंसर विशेषज्ञों की भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है।
दूसरे सत्र में डॉ. सुन्दरम् ने एड्स के निदान और रोकथाम के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि एड्स का पता मुख की अवस्था को देखकर लगाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य रोग जैसे डायबिटीज, किडनी रोग, हृदय रोग, लिवर संबधी रोगो का निदान भी मुख के द्वारा संभव है। सम्मेलन का उद्घाटन चेयरमैन संजय रूंगटा ने किया। रूंगटा डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप तवाने ने ओरल मेडिसीन के स्वर्णीम युग की चर्चा की। उन्होंने विष्व के पहले मुख चिकित्सक विलयम ओसलर के बारे में बताया। मुख शरीर का दर्पण है और इसके द्वारा हमारा शरीर बहुत सारे संकेत देता है। डीन ने छात्रों को शोध के विषय में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वाइस डीन डॉ. जयदीप सूर ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का पहला सम्मेलन है। उन्होंने डॉ. सुन्दरम् को धन्यवाद् ज्ञापित किया। सम्मेलन में डायरेक्टर साकेत रूंगटा के साथ ही बड़ी संख्या में दंत चिकिसक, प्राध्यापक एवं शोधार्थी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply