• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय की तीन छात्राओं को 2.5 लाख का पैकेज

Mar 10, 2018

भिलाई। मोतिफ इंडिया इन्फोटेक कम्पनी अहमदाबाद द्वारा कैम्पस ड्राइव आयोजित कर अपने कम्पनी में रोजगार प्रदान करने हेतु श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का 2.5 लाख वार्षिक वेतनमान पर चयन किया गया। कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया दो चरणो में आयोजित किया गया था। पहला चरण 14 दिसम्बर 2017 को आयोजित हुई जिसमें कम्पनी के संक्षिप्त सूची में साक्षात्कार के माध्यम से महाविद्यालय के कुल 24 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराने में सफल हुये।भिलाई। मोतिफ इंडिया इन्फोटेक कम्पनी अहमदाबाद द्वारा कैम्पस ड्राइव आयोजित कर अपने कम्पनी में रोजगार प्रदान करने हेतु श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का 2.5 लाख वार्षिक वेतनमान पर चयन किया गया। कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया दो चरणो में आयोजित किया गया था। पहला चरण 14 दिसम्बर 2017 को आयोजित हुई जिसमें कम्पनी के संक्षिप्त सूची में साक्षात्कार के माध्यम से महाविद्यालय के कुल 24 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराने में सफल हुये। चयन प्रक्रिया का दुसरा चरण 07 मार्च 2018 को आयोजित किया गया, जिसमें संक्षिप्त सूची में चयनित विद्यार्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था। जिनमें महाविद्यालय के तीन विद्यार्थी सफल हुये और मोतिफ इंडिया इन्फोटेक में कार्य करने हेतु उनका चयन किया गया। इन चयनित विद्यार्थियों में नीतूबाला देशमुख, शिल्पी वर्मा, स्वर्णिम देशमुख है। ये सभी बी.बी.ए. 6 वे सेमेस्टर की छात्राऐं हैं। इन विद्यार्थियों के चयन होने पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई. पी. मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, अतिरिक्त निदेषक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply