• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संजय रूंगटा ग्रुप में प्रतिभाओं का सम्मान

Mar 18, 2018

Bhilai. संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषंस भिलाई में आज प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। डिप्लोमा कोर्स में टाॅप किये विद्यार्थियों को इस सम्मान समारोह के उनके माता-पिता, अभिभावक भी साक्षी बने। प्रतिभा को मिले गौरव से सभी अभिभावक अभिभूत हुए। कई पालकों ने महसूस किया कि समाज के लिए उपयोगी बनने तथा ज्यादा जिम्मेदारी लेने के लिए आगे की पढ़ाई जरूरी है। इस अवसर पर टापर्स एवं जाॅब के लिए कैम्पस प्लेसमेंट हासिल कर चूके विद्यार्थियों के पालक ही मुख्य अतिथि थे। ग्रुप प्रबंधन ने पालकों को आष्वस्त किया कि विद्यार्थियों के हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।Bhilai. संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषंस भिलाई में आज प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। डिप्लोमा कोर्स में टाॅप किये विद्यार्थियों को इस सम्मान समारोह के उनके माता-पिता, अभिभावक भी साक्षी बने। प्रतिभा को मिले गौरव से सभी अभिभावक अभिभूत हुए। कई पालकों ने महसूस किया कि समाज के लिए उपयोगी बनने तथा ज्यादा जिम्मेदारी लेने के लिए आगे की पढ़ाई जरूरी है। इस अवसर पर टापर्स एवं जाॅब के लिए कैम्पस प्लेसमेंट हासिल कर चूके विद्यार्थियों के पालक ही मुख्य अतिथि थे। ग्रुप प्रबंधन ने पालकों को आष्वस्त किया कि विद्यार्थियों के हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। सम्मान समारोह में डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत और सफलता का उत्सव मनाने के लिए पालकों को आमंत्रित किया है, ताकि वे भी अपने बच्चों की योग्यता को जानें। उन्होंने कहा ऐसी आम धारणा है कि 10वीं या 12वीं के बाद डिप्लोमा में प्रवेष लेने वाला छात्र औसत दर्जे का होता है। लेकिन कई उदाहरण है कि डिप्लोमा के बाद डिग्री लेकर लोगों ने नई उच्चाइयों को छूआ है। उन्होंने कहा डिप्लोमा वालों के लिए भी उड़ान सीमित नही है। उनके लिए भी अवसरों के द्वार खुले हुए है। उन्होंने बताया कि पाॅली कर चुके ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी जो आगे पढ़ना चाहते है उनके लिए प्रबंधन ने एक योजना तैयार की है जिसका लाभ विद्यार्थी उठा सकते है। श्री रूंगटा ने कहा कि संस्थान में अध्ययनरत् या पासआउट विद्यार्थियों के कैरियर गाइडेंस या किसी भी तरह की समस्या समाधान के लिए प्रबंधन हमेषा से तत्पर हैं। इसके लिए वे कभी भी संपर्क कर सकते है। आर.एस.आर.रूंगटा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.पी.एस.बोकारे ने कहा कि पालकों के पढा़ई का माहौल देने से ही विद्यार्थियों की प्रतिभा सामने आती है। उनके प्रोत्साहन से ही विद्यार्थी आज सम्मान के काबिल हुए है। पाॅली कराने का निर्णय लेने के बाद आज वे एक मुकाम हासिल कर चुके है। इसी तरह आगे की पढा़ई के लिए उन्हें सोचना होगा। डाॅ.बोकारे ने कहा विद्यार्थी जितना षिक्षित होगा वह समाज के लिए उतना ही उपयोगी होगा। उन्होेंने पालकों से आह्वाहन किया कि इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अवसर दे। कार्यक्रम में जी.डी.रूंगटा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.संजीव श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डीन (टी.एंड पी.) ष्याम मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। संचालन डाॅ.नीता पाण्डे तथा आभार प्रदर्षन डीन (एडमिन.) मो.साजिद अंसारी ने किया। इससे पहले विद्यार्थियों के पालकों ने जी.डी.रूंगटा और आर.एस.आर.रूंगटा काॅलेज परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने डिप्लोमा विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये तकनीकी माॅडल का अवलोकन भी किया। इसके पष्चात् रूंगटा डेंटल आॅडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में दोनो ही इंजीनियरिंग काॅलेजों से पांचवे सेमस्टर में टाॅप किये विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply