• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा कैम्पस में ऑटोमोटिव्ह इंजीनियर्स ने दी वेल्डिंग तकनीक की जानकारी

Mar 29, 2018

भिलाई। सोसायटी ऑफ ऑटोमोटिव्ह इंजीनियर्स (एस.ए.इ.) द्वारा संतोष रूंगटा कैम्पस में स्थापित कॉलेजियट क्लब आरसीइटी-एक्सेला के सहयोग से फण्डामेंटल्स ऑफ वेल्डिंग पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य मैकेनिकल तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र के भावी इंजीनियर्स को वेल्डिंग से जुड़ी जानकारी प्रदान करना था।भिलाई। सोसायटी ऑफ ऑटोमोटिव्ह इंजीनियर्स (एस.ए.इ.) द्वारा संतोष रूंगटा कैम्पस में स्थापित कॉलेजियट क्लब आरसीइटी-एक्सेला के सहयोग से फण्डामेंटल्स ऑफ वेल्डिंग पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य मैकेनिकल तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र के भावी इंजीनियर्स को वेल्डिंग से जुड़ी जानकारी प्रदान करना था।वर्कशॉप में विषय विशेषज्ञ के रूप में मेकॉन के असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिषेक चक्रवर्ती उपस्थित थे जिन्होंने वर्कशॉप के दौरान मैकेनिकल तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को वर्तमान में इंडस्ट्रीज में प्रयुक्त हो रही वेल्डिंग तकनीकों के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि वेल्डिंग संबंधी थ्योरिटीकल तथा प्रैक्टिकल नॉलेज में बहुत अंतर होता है। जहां हम थ्योरी में वेल्डिंग तकनीकों तथा प्रकारों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं वहीं प्रैक्टिकल में इसमें ली जानेवाली सावधानियों, वेल्डिंग मटेरियल के उचित चुनाव तथा वेल्डिंग के दौरान अपनाई जानेवाली सावधानियों का ध्यान रखकर इस कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। वेल्डिंग संबंधी वास्तविक ज्ञान, वेल्डिंग किये गये उपकरण की लोड बेयरिंग कैपेसिटी तथा इसकी गुणवत्ता की परख की जानकारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। आयोजित वर्कशॉप के दौरान वेल्ड जॉइंट डिजाइन, वेल्डिंग से संबंधित विभिन्न प्रतीकों तथा परिभाषाओं पर प्रकाश डाला वहीं विजुअल वेल्ड इवेल्यूएशन, मैकेनिकल टेस्टिंग आदि संबंधी जानकारी प्रैक्टिकल के माध्यम से भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान संतोष रूंगटा समूह कॉलेजों आरसीइटी-भिलाई, आरईसी-भिलाई, आरसीइटी-रायपुर तथा आरईसी-रायपुर के मैकेनिकल तथा ऑटोमोबाइल ब्रांच के बड़ी संख्या में प्रतिभागी स्टूडेंट्स सहित डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, आरसीइटी के हेड (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) प्रो. बी.एल. महाराणा, वरिष्ठ फैकल्टी तथा एडवाइजर एसएइ किंशुक मैत्रा, मैकेनिकल तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग ब्रांच के फैकल्टी मेम्बर्स तथा एसएइ क्लब के स्टूडेंट चेयरपर्सन नरेश चन्द्र साहू सहित एसएइ कॉलेजियेट क्लब आरसीइटी-एक्सेला के स्टूडेंट मेम्बर्स आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

Leave a Reply