• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीसीईटी में टेक्नोलॉजिया 2018 : संतुलन एवं सतत् विकास के लिए नवनिर्माण

Mar 10, 2018

भिलाई। क्रिष्चियन कॉंलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉंजी (सीसीईटी), भिलाई में, आई आई टी, बॉम्बे स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोग्राम और सीसीईटी के संयुक्त प्रयासों से एवं छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के सहयोग से 8 मार्च को 16 वॉं एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार, इनोवेटिव ट्रेन्डस् इन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की थीम पर टेक्नोलॉजिया 2018 का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ, सीसीईटी, भिलाई के अध्यक्ष बिशप डॉ जोसेफ मार डायोनिसियस, कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के वर्गीस, कोषाध्यक्ष फादर अजु के वर्गीस, प्राचार्या डॉ दिपाली सोरेन, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के टेक्नीकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेन्ट प्रोग्राम (टीईक्यूआईपी-।।।) शाखा के समन्वयक प्रोफेसर ए. डी. पाटील, प्रोजेक्ट आफिसर डॉ आशीष पटेल एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के कुलपति डॉ एम के वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।भिलाई। क्रिष्चियन कॉंलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉंजी (सीसीईटी), भिलाई में, आई आई टी, बॉम्बे स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोग्राम और सीसीईटी के संयुक्त प्रयासों से एवं छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के सहयोग से 8 मार्च को 16 वॉं एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार, इनोवेटिव ट्रेन्डस् इन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की थीम पर टेक्नोलॉजिया 2018 का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ, सीसीईटी, भिलाई के अध्यक्ष बिशप डॉ जोसेफ मार डायोनिसियस, कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के वर्गीस, कोषाध्यक्ष फादर अजु के वर्गीस, प्राचार्या डॉ दिपाली सोरेन, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के टेक्नीकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेन्ट प्रोग्राम (टीईक्यूआईपी-।।।) शाखा के समन्वयक प्रोफेसर ए. डी. पाटील, प्रोजेक्ट आफिसर डॉ आशीष पटेल एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के कुलपति डॉ एम के वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्राचार्या डॉ दिपाली सोरेन ने अपने स्वागत भाषण में नवविचारों को प्रस्तुत करने एवं भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए नये तकनीको के आदान-प्रदान हेतु शोधपत्र प्रस्तुत करने आये प्रतिभागियो एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। टेक्नोलॉजिया 2018 के समन्वयक डॉं सितेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि उत्तरप्रदेष, मध्यप्रदेष, पष्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ एवं अन्य राज्यों से प्राप्त कुल 173 शोधपत्रों में से षार्ट लिस्ट किये गये 69 शोधपत्र टेक्नोलॉजिया 2018 में प्रस्तुत किया जायेगा। सीसीईटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के वर्गीस ने प्रतिभागियों एवं उपस्थित लोगों से स्वयं में वैज्ञानिक भाव जागृत करने का आग्रह किया एवं इस तरह के आयोजनों को तकनीकी क्षेत्र में उन्नति के लिए वरदान बताया। बिषप डॉ जोसेफ मार डायोनिसियस ने अद्वितीय एवं अनोखे नव निर्माणों के लिए, वास्तविक विचारों के पारस्परिक संवादो के विनिमय को महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ एम के वर्मा तकनीकी अविष्कारो की महत्ता को उजार करते हुए नये युग के तकनीकज्ञ के उत्तर दायित्वों की ब्याख्या की एवं शोधार्थियों से प्रकृति के संतुलन एवं सतत् विकास के साथ नव निर्माण की आवष्यकता की बात कही। उन्होने आज के नैतिकता के पतन के युग में मूल्यो पर आधारित नैतिक शिक्षा की आवष्यकता एवं इसकी महत्ता पर प्रकाष डाला तत्पष्चात इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलिकाम्यूनिकेषन विभाग की विभागाध्यक्षा डॉं मीना मिश्रा ने अतिथियों से टेक्नोलॉजिया 2018 की पुस्तिका का विमोचन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर सीसीईटी के राष्ट्रीय जर्नल ऑफ साइंस एन्ड इंजिनियरिंग एजुकेशन (जेएसईई) के तीसरे संस्करण की पत्रिका का अनावरण भी मुख्य अतिथि एवं सम्मान्नीय अतिथियों के द्वारा किया गया। रिसर्च एण्ड डेव्लपमेंट सेल की प्रभारी डॉ संध्या पिल्लई ने बताया कि जेएसईई जिसका इम्पेक्ट फेक्टर 4.282 है, के तीसरे संस्करण में प्रकाषन के लिए 14 शोधपत्रों का चयन किया गया है।
राष्ट्रीय सेमीनार टेक्नोलॉजिया-2018 के की-नोट स्पीकर (मुख्य वक्ता) एनआईटी, राउरकेला के मेकेनिकल इंजिनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ एस एस महापात्रा, ने रैपिड प्रोटोटायपिंग टेक्नोलॉजी विषय पर, व्हीएनआईटी नागपुर के कम्प्यूटर संाइन्स एण्ड इंजिनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ एस आर साथे, ने ओपेन स्पेसिफिकेशन फॉर मल्टीप्रोसेसिंग विषय पर, एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की प्रोफेसर डॉ. नमिता ब्रम्हे, ने सिन्थेसिस एण्ड ल्यूमिनिसेंस प्रापर्टीस विषय पर ब्याख्यान दिये। तत्पश्चात शोधपत्रों का वाचन प्रतिभागियो द्वारा दो अधिवेशनों में किया गया। टेक्नोलॉजिया 2018 के समापन समारोह में प्रतिभागियों को अपनी तकनीकी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉं सितेन्द्र ताम्रकार ने टेक्नोलॉजिया 2018 के सफल आयोजन के लिए सभी का अभार व्यक्त किया। समापन समारोह में सह-समन्वयक डॉं मीना मिश्रा ने टेक्नोलॉजिया 2018 के कार्यक्रम का विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

Leave a Reply