• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में आयोजित सेट कोचिंग का उत्कृष्ट परिणाम

Mar 29, 2018

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रतिवर्ष नि:शुल्क नेट सेट कोचिंग चलाया जाता है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सेट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें स्वरूपानंद महाविद्यालय के दो स.प्रा. डॉ. निहारिका देवांगन, लाईफसाईंस एवं स.प्रा. पूजा सोढ़ा वाणिज्य विभाग का व छात्र चारू अग्रवाल लाईफ साईंस का चयन हुआ। यह कोचिंग सितंबर से प्रारंभ हुई थी जिसमें अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया था साथ ही समय-समय पर मॉडल टेस्ट भी लिये गये थे।भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रतिवर्ष नि:शुल्क नेट सेट कोचिंग चलाया जाता है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सेट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें स्वरूपानंद महाविद्यालय के दो स.प्रा. डॉ. निहारिका देवांगन, लाईफसाईंस एवं स.प्रा. पूजा सोढ़ा वाणिज्य विभाग का व छात्र चारू अग्रवाल लाईफ साईंस का चयन हुआ। यह कोचिंग सितंबर से प्रारंभ हुई थी जिसमें अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया था साथ ही समय-समय पर मॉडल टेस्ट भी लिये गये थे। परीक्षा में सफल हुई चारू अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग में पढ़ाये प्राध्यापकों की मेहनत व कठिन विषयों को सरल तरीके से समझाने को दिया। यह कोचिंग डॉ. शिवानी शर्मा, डॉ. शमा बेग, स.प्रा. सुनीता शर्मा, स.प्रा. साक्षी मिश्रा, स.प्रा. योगेश देशमुख द्वारा लिया गया। प्राध्यापक एवं छात्र की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला व प्राध्यापकों ने बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply