• Wed. Dec 11th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नारी एक धुरी एवं स्वच्छ भारत पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता

Apr 17, 2018

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के आई.क्यू.ए.सी. इकाई एवं हैशटैग भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नारी एक धुरी एवं स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और बीएड, डी.एल.एड. के लगभग 156 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती जया मिश्रा, अध्यक्ष श्री गंगाजली शिक्षण समिति, अतुल पर्वत, अध्यक्ष हैशटैग भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन, विशेष अतिथि डॉ. रक्षा सिंह, प्राचार्य, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, अतिरिक्त निदेशक, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. शीला शर्मा, विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग शासकीय नवीन महाविद्यालय, खुर्सीपार एवं डॉ. प्रशी तिवारी, प्राचार्य, के.पी.एस. उतई थे।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के आई.क्यू.ए.सी. इकाई एवं हैशटैग भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नारी एक धुरी एवं स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और बीएड, डी.एल.एड. के लगभग 156 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती जया मिश्रा, अध्यक्ष श्री गंगाजली शिक्षण समिति, अतुल पर्वत, अध्यक्ष हैशटैग भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन, विशेष अतिथि डॉ. रक्षा सिंह, प्राचार्य, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, अतिरिक्त निदेशक, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. शीला शर्मा, विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग शासकीय नवीन महाविद्यालय, खुर्सीपार एवं डॉ. प्रशी तिवारी, प्राचार्य, के.पी.एस. उतई थे। मुख्य अतिथि श्रीमती जया मिश्रा ने नारी को समर्पित कविता के साथ अपना उद्बोधन प्रारंभ किया और कहा कि सभी भारतीयों ने एक रचनाकार छुपा होता है। उसे मौका मिलने पर वह स्वयं ही प्रकट होता है। प्रतियोगिताएँ अपनी प्रतिभा को परखने के लिए एक माध्यम होती है। डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने प्रतियोगियों की सृजनात्मकता को नमन करते हुए कहा कि इस ओपन टॉपिक पर छात्राओं ने छात्रों से अधिक बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। छात्रों को भी चाहिए कि इस तरह के विषयों पर अपनी अभिव्यक्ति दें। डॉ. रक्षा सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि कौशल प्रतियोगिताएँ कौशल विकास का एक सशक्त माध्यम है। जिससे हम अपने अंदर छुपे कलाकार को और अच्छे से निपूर्ण बना सकते हैं।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम वीणा सातव डी.एल.एड. एवं द्वितीय श्रीमती उज्जवला भोंसले श्री शंकराचार्य महाविद्यालय रहीं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती सुमीता सिंह, भिलाई महिला महाविद्यालय एवं द्वितीय दिव्या मरकाम बी.एड़ श्री शंकराचार्य महाविद्यालय रहीं।
इस अवसर पर श्रीमती जया मिश्रा द्वारा महाविद्यालय के एसएसएमवी फॉर बाइनरी मोबाइल ऐप को लांच किया गया। यह ऐप छत्तीसगढ़ शिक्षा जगत में महाविद्यालय द्वारा उठाया गया पहला कदम है। इससे पूर्व अन्य किसी महाविद्यालय द्वारा ऐसा कोई ऐप अब तक लॉच नहीं किया गया है। इस ऐप के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से अपने शिक्षकों, सहपाठी छात्र-छात्राओं, प्राचार्य एवं अतिरिक्त निदेशक से सीधे संपर्क कर सकता है। इस ऐप के माध्यम से विषय से संबंधित विडियो लेक्चर और नोट्स हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध रहेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की मांग पर नए विडियो, लेक्चर और नोट्स के साथ साथ किताबें भी उपलब्ध करायी जाएंगी य सेवा नि:शुल्क रहेगी। महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न फार्म इस ऐप से माध्यम से डाउनलोड किए जा सके हैं। इस ऐप के माध्यम से शिक्षक महत्वपूर्ण सूचनाएँ निर्देश छात्र को व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से दे सकते हैं। इसी तरह छात्र भी अपनी समस्याएँ, शिकायतें और सुझाव अपने शिक्षकों को व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से दे सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुषमा दुबे व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रद्धा मिश्रा के किया। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. नीरा पाण्डेय एवं श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply