• Wed. Dec 11th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

Apr 18, 2018

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया गया। शैक्षिक भम्रण का उद्देश्य छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिए उच्च शिक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला में अंग्रेजी भाषा के उच्चारण व व्याकरण के विषय में विस्तृत जानकारी अर्जित की। महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापिका डॉ. सुषमा दुबे एवं श्रीमती नीता शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को खेल विधि द्वारा अंग्रेजी व्याकरण के बहुत से प्रकार जैसे टेन्स में वर्तमानकाल, भूतकाल, भविष्यकाल, संज्ञा सर्वनाम, आदि की जानकारी प्रदान की गयी। भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया गया। शैक्षिक भम्रण का उद्देश्य छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिए उच्च शिक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला में अंग्रेजी भाषा के उच्चारण व व्याकरण के विषय में विस्तृत जानकारी अर्जित की। महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापिका डॉ. सुषमा दुबे एवं श्रीमती नीता शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को खेल विधि द्वारा अंग्रेजी व्याकरण के बहुत से प्रकार जैसे टेन्स में वर्तमानकाल, भूतकाल, भविष्यकाल, संज्ञा सर्वनाम, आदि की जानकारी प्रदान की गयी।
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया गया। शैक्षिक भम्रण का उद्देश्य छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिए उच्च शिक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला में अंग्रेजी भाषा के उच्चारण व व्याकरण के विषय में विस्तृत जानकारी अर्जित की। महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापिका डॉ. सुषमा दुबे एवं श्रीमती नीता शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को खेल विधि द्वारा अंग्रेजी व्याकरण के बहुत से प्रकार जैसे टेन्स में वर्तमानकाल, भूतकाल, भविष्यकाल, संज्ञा सर्वनाम, आदि की जानकारी प्रदान की गयी। महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ ‘विविधाÓ द्वारा डॉ. सोनीया बजाज ने केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को ‘गुड टच, बैड टच’ पर आधारित एक लघुकथा दिखायी जिससे वो किसी व्यक्ति के द्वारा स्पर्श किये जाने को पहचान सके कि उस व्यक्ति की भावना कैसी है और वै अपना बचाव कैसे करे। विद्यार्थियों को वुमेन हेल्प नंबर भी बताये गये जिससे आवश्यकता पडने पर वे इन हेल्प लाइन के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को वर्तमान समाज में होने वाले गलत व्यवहारों के प्रति जागरूक किया गया।
केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग से आये हुए बच्चों को कम्प्यूटर लैब का भ्रमण कराकर उन्हें महाविद्यालय के मोबाइल एप्प आरम्भ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ठाकुर देवराज सिंह ने जानकारी में बताया की ये मोबाइल एप्प विद्यार्थियों व शिक्षकों के मध्य सेतु का कार्य करता है जिसके तहत शिक्षक या विभाग अपनी पाठ्य सामग्री विभाग की सूचना एवं विडियो लेक्चर विद्यार्थियों को भेज सकते है तथा इसमें विद्यार्थी भी अपने सुझाव या शिकायत महाविद्यालय में भेज सकते है। इसके अलावा इस एप्प के माध्यम से महाविद्यालय अपने जरूरी प्रश्नोत्तरी विद्यार्थियों को प्रेषित करके ये उन विद्यार्थियों से एप्प के माध्यम से जमा ले सकता है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक विडियों भी दिखाये गये।
महाविद्यालय के ग्रंथालय में भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को कम्प्युटरीकृत ग्रंथालय के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ. ओ.पी. पटेल द्वारा दी गयी। छात्रों को महाविद्यालय ग्रंथालय द्वारा 80 से अधिक मंगाये जाने वाले अंर्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जरनल्स के पाठ्यक्रमों एवं वर्तमान अनुसंधान के उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गयी। महाविद्यालय ग्रंथालय में छात्रों के उपयोग हेतु विश्वविद्यालय के परीक्षा के प्रश्नपत्रों की साफ्टकापी एवं विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से अवगत कराया गया। छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी के तहत कापीकिताब.काम एवं रिसर्च इंडिया ग्रुप से मंगाये जाने वाले ई-बुक्स एवं ई-जनर्रल्स के उपयोग करने के तरीके, सर्चिग, टेस्ट सिरीज, प्रतियोगी प्ररीक्षाओं से संबंधित विषय सामग्री के उपयोग संबंधित जानकारी दी गयी। छात्रों को ग्रंथालय द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले साफ्टवेयर के उपयोग, ओपेक, आगम-निर्गम-पद्धति, सर्च इंजन एवं ग्रंथालय के व्यवस्थापन एवं रख-रखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। छात्र-छात्राओं ने ग्रंथालय के समस्त गतिविधियों से अवगत होते हुए उत्सुकतावश अनेक प्रश्न किये एवं अपने अनुभव भी साझा किये।
इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के शिक्षकगण श्री संजय चतुर्वेदी, श्रीमती सर्वणा नायर एवं डॉ. मृदुला चतुर्वेदी छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेषक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply