• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आस्था ने एम्स में 42 व रायपुर मेडिकल कालेज में 28 लोगों के देहदान की वसियतें जमा कराई

Apr 2, 2018

भिलाई। आस्था बहुउद्देश्यीय संस्था के संस्थापक प्रकाश गेडाम ने एम्स रायपुर में 42 व रायपुर मेडिकल कालेज में 28 लोगों के देहदान की वसीयतें जमा करवाईं। प्रकाश गेडाम ने बताया कि 2006 में उन्होंने पहली बार देहदान करने का वसियत नामा रायपुर मेडिकल कालेज में भरा था। जिस पर उनके भतीजे रविन्द्र गेडाम ने साक्षी के रुप में हस्ताक्षर किए थे। उनकी माताजी श्रीमती बानू बाई गेडाम के साथ सभी 12 सदस्यों ने मरणोपरान्त नेत्र दान करने की घोषणा की है। प्रकाश गेडाम यह जन जागृति लोगों में पिछले 12 सालों लगातार अब तक हजारों की संख्या में फार्म वितरण कर लोगों को देहदान, रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे है ताकि हमारे शरीर के अंग देश व समाज के हित में काम आएं।भिलाई। आस्था बहुउद्देश्यीय संस्था के संस्थापक प्रकाश गेडाम ने एम्स रायपुर में 42 व रायपुर मेडिकल कालेज में 28 लोगों के देहदान की वसीयतें जमा करवाईं। प्रकाश गेडाम ने बताया कि 2006 में उन्होंने पहली बार देहदान करने का वसियत नामा रायपुर मेडिकल कालेज में भरा था। जिस पर उनके भतीजे रविन्द्र गेडाम ने साक्षी के रुप में हस्ताक्षर किए थे। उनकी माताजी श्रीमती बानू बाई गेडाम के साथ सभी 12 सदस्यों ने मरणोपरान्त नेत्र दान करने की घोषणा की है। प्रकाश गेडाम यह जन जागृति लोगों में पिछले 12 सालों लगातार अब तक हजारों की संख्या में फार्म वितरण कर लोगों को देहदान, रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे है ताकि हमारे शरीर के अंग देश व समाज के हित में काम आएं।

Leave a Reply