• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नारायणपुर में सेल खेल मेला-2018 का रंगारंग शुभारंभ

Apr 14, 2018

भिलाई इस्पात संयंत्र और रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर द्वारा नारायणपुर में संयुक्त रूप से आयोजित सेल खेल मेला-2018 का आयोजन 12 से 15 अपै्रल, 2018 तक किया जा रहा है। इस खेल मेला समारोह का शुभारंभ 12 अपै्रल को हुआ। इसके उद्घाटन अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री अनुराग नागर, वरिष्ठ प्रबंधक (क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री एस आर जाखड़, उप प्रबंधक (रावघाट-परियोजना) श्री सचिन रंगारी, श्रम निरीक्षक (रावघाट-परियोजना) श्री डी आर पोयाम एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम, बेलुर मठ के स्वामी व्याप्तानंद महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे। विदित हो कि यह सेल खेल मेला वर्ष 2007 से प्रारंभ किया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र और रामकृष्ण मिशन आश्रम का संयुक्त आयोजन. भिलाई इस्पात संयंत्र और रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर द्वारा नारायणपुर में संयुक्त रूप से आयोजित सेल खेल मेला-2018 का आयोजन 12 से 15 अपै्रल, 2018 तक किया जा रहा है। इस खेल मेला समारोह का शुभारंभ 12 अपै्रल को हुआ। इसके उद्घाटन अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री अनुराग नागर, वरिष्ठ प्रबंधक (क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री एस आर जाखड़, उप प्रबंधक (रावघाट-परियोजना) श्री सचिन रंगारी, श्रम निरीक्षक (रावघाट-परियोजना) श्री डी आर पोयाम एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम, बेलुर मठ के स्वामी व्याप्तानंद महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे। विदित हो कि यह सेल खेल मेला वर्ष 2007 से प्रारंभ किया गया है।

सेल खेल मेला-2018प्रतियोगिता में कांकेर और नारायणपुर जिलों के विभिन्न शालाओं के लगभग 1500 शालेय छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। खेल मेला में प्रतिभागिता देने वाले विद्यार्थीगण ओरछा, अंतागढ़, नारायणपुर एवं कोइलीबेड़ा ब्लॉक से संबंधित हैं। ये विद्यार्थीगण मुख्यतः ओरछा, गढ़बेंगाल, नारायणपुर, अंतागढ़, ताड़ोकी, तालबेड़ा, कोलार, बेनुर, सुलेंगा, खोड़गाँव एवं बिंजली गाँवों के निवासी हैं। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के स्वामी श्री व्याप्तानंद जी महाराज ने सघन वनांचलों के बच्चों के लिए आयोजित इस वृहद् प्रतियोगिता के आयोजन हेतु रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर और भिलाई इस्पात संयंत्र को बधाई देते हुए कहा कि दोनों ही आयोजकों के संयुक्त प्रयास से प्रतिभागी बच्चे अपने भीतर स्वस्थ खेल भावना का विचार कर प्रदेश और देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। उन्होंने इस अंचल में इस भव्य आयोजन पर अपनी प्रसन्नता भी जाहिर की। खेल मेला समारोह में विशेष रूप से उपस्थित श्री अनुराग नागर ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में इस आयोजन में सहयोग हेतु रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर तथा उनके कार्यकर्ताओं को धन्यवाद् दिया। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम की विद्यापीठ के साथ ही विभिन्न शालाओं से आए बच्चों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि आयोजन में मुख्य खेलों एथलेटिक्स, वालीबॉल,खो-खो, बैडमिंटन, मलखम, जिमनास्टिक एवं फुटबॉल की प्रतियोगिताएँं आयोजित की जायेंगी। आयोजन का समापन कल 15 अपै्रल, 2018 को होगा।

Leave a Reply