• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पार्श्वनाथ की जीवंत प्रस्तुति ने प्रेक्षकों को भावविभार कर दिया

Apr 19, 2018

भिलाई। नृत्यधाम व कृष्णा पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राममूर्ति भागावतार उत्सव-2018 की पहली शाम बेंगलुरू के पार्श्वनाथ उपाध्ये की जीवंत प्रस्तुति ने प्रेक्षकों को भाव विभोर कर दिया। पाश्र्वनाथ ने श्रीहनुमान के जीवन के प्रसंगों को मंच पर जीवंत बना दिया। उनकी भाव भंगिमा तथा मुद्राओं ने एक तरफ जहां लोगों को भाव विह्वल किया वहीं वानर कौतुक के दृश्यों ने बच्चों को हर्षोल्लास से भर दिया। बालक हनुमान द्वारा सूर्य का भक्षण करने से लेकर श्रीराम के दर्शन की उनकी अभिलाषा एवं अंत में सीना चीर कर अपने प्रभु श्रीराम की प्रतिछवि दिखाने तक की इस लंबी प्रस्तुति ने दशर्कों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीव्र गति के इस नृत्य में हर्षित श्रीहनुमान ने जहां लंबी छलांगें लगार्इं वहीं कार्टव्हील के मिश्रण ने इसे नयनाभिराम बना दिया।भिलाई। नृत्यधाम व कृष्णा पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राममूर्ति भागावतार उत्सव-2018 की पहली शाम बेंगलुरू के पार्श्वनाथ उपाध्ये की जीवंत प्रस्तुति ने प्रेक्षकों को भाव विभोर कर दिया। पाश्र्वनाथ ने श्रीहनुमान के जीवन के प्रसंगों को मंच पर जीवंत बना दिया। उनकी भाव भंगिमा तथा मुद्राओं ने एक तरफ जहां लोगों को भाव विह्वल किया वहीं वानर कौतुक के दृश्यों ने बच्चों को हर्षोल्लास से भर दिया। भिलाई। नृत्यधाम व कृष्णा पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राममूर्ति भागावतार उत्सव-2018 की पहली शाम बेंगलुरू के पार्श्वनाथ उपाध्ये की जीवंत प्रस्तुति ने प्रेक्षकों को भाव विभोर कर दिया। पाश्र्वनाथ ने श्रीहनुमान के जीवन के प्रसंगों को मंच पर जीवंत बना दिया। उनकी भाव भंगिमा तथा मुद्राओं ने एक तरफ जहां लोगों को भाव विह्वल किया वहीं वानर कौतुक के दृश्यों ने बच्चों को हर्षोल्लास से भर दिया। बालक हनुमान द्वारा सूर्य का भक्षण करने से लेकर श्रीराम के दर्शन की उनकी अभिलाषा एवं अंत में सीना चीर कर अपने प्रभु श्रीराम की प्रतिछवि दिखाने तक की इस लंबी प्रस्तुति ने दशर्कों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीव्र गति के इस नृत्य में हर्षित श्रीहनुमान ने जहां लंबी छलांगें लगार्इं वहीं कार्टव्हील के मिश्रण ने इसे नयनाभिराम बना दिया।बालक हनुमान द्वारा सूर्य का भक्षण करने से लेकर श्रीराम के दर्शन की उनकी अभिलाषा एवं अंत में सीना चीर कर अपने प्रभु श्रीराम की प्रतिछवि दिखाने तक की इस लंबी प्रस्तुति ने दशर्कों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीव्र गति के इस नृत्य में हर्षित श्रीहनुमान ने जहां लंबी छलांगें लगार्इं वहीं कार्टव्हील के मिश्रण ने इसे नयनाभिराम बना दिया।

Leave a Reply