• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल कॉलेज का नेत्रहीन छात्रों के लिए कैम्प

Apr 15, 2018

भिलाई। विश्व स्वास्थय दिवस की थीम 'युनिवर्सल हेल्थ कवरेज' के तहत दो दिवसीय शिविर के दूसरे दिन संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क डेन्टल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। रूंगटा डेंटल कॉलेज ने अपनी दंत परामर्श एवं चिकित्सकीय सेवाएं, भिलाई-3 स्थित नेत्रहीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की पहल की है।भिलाई। विश्व स्वास्थय दिवस की थीम ‘युनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ के तहत दो दिवसीय शिविर के दूसरे दिन संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क डेन्टल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। रूंगटा डेंटल कॉलेज ने अपनी दंत परामर्श एवं चिकित्सकीय सेवाएं, भिलाई-3 स्थित नेत्रहीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की पहल की है। भिलाई। विश्व स्वास्थय दिवस की थीम 'युनिवर्सल हेल्थ कवरेज' के तहत दो दिवसीय शिविर के दूसरे दिन संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क डेन्टल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। रूंगटा डेंटल कॉलेज ने अपनी दंत परामर्श एवं चिकित्सकीय सेवाएं, भिलाई-3 स्थित नेत्रहीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की पहल की है।ज्ञात हो कि रूंगटा डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ विभाग षिविर लगा कर दूर-दराज एवं हर वर्ग तक दंत चिकित्सकीय सेवा एवं जागरूकता बढ़ाने को कटिबद्ध रहता है तथा कॉलेज का मूल उद्देश्य ही है की कोई भी व्यक्ति मूलभूत दंत सुविधाओं से वंचित न रहे। उपरोक्त विद्यालय में 30 से 35 छात्र छात्राएं है जो कि शाला परिसर में रहकर ज्ञान अर्जित कर रहे है। इन दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सामान्य जन जीवन से जोड़ मुख्य धारा में लाना भारत सरकार का भी लक्ष्य है।
दृष्टिबाधा होने की वजह से इन छात्रों में मुख संबंधी बीमारियां पाई जाती है जिसकी वजह ठीक से ब्रश न कर पाना एवं स्वयं की मुख स्थिति का परिक्षण न कर पाना आदि है। शिविर में पाया गया कि छात्रों के दांतो में पीलापन एवं सडऩ मुख्य समस्याएं है। सभी को उपयुक्त निर्देश देने के बाद कॉलेज कैम्प काड्र्स प्रदान किये गये तथा दांतो की इलाज की सुविधा नि:शुल्क पीडोडॉन्टिस्ट (बच्चों के दांतो के विषेशज्ञों) द्वारा कॉलेज हास्पिटल मेें दी जायेगी। ऐसे ही प्रयासों के साथ सदैव दंत चिकित्सकीय सेवाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए रूंगटा डेंटल चेकअप के बाद छात्रों के शिक्षकों को सही तरीके से ब्रषिंग करने की तकनीक भी समझाई ताकि शिक्षक छात्रों को यह सिखा सकें एवं निकट भविष्य में दांतो से जुड़ी समस्याओं से सभी मुक्त रह सकें। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कैंप का समापन इस उम्मीद के साथ किया गया कि दंत चिकित्सकीय सेवाओं को आने वाले समय में सभी की पहुंच में लाया जा सके। संस्था के डीन डॉ.प्रदीप तवाने ने मैनेजमेंट की तरफ से पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री डिपार्टमेन्ट के परिश्रम एवं उत्साह को साधुवाद दिया एवं निकट भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की उम्मीद जताई। डॉ.युनुस एवं डॉ.राम तिवारी के नेतृत्व में पी.जी. स्टूडेंन्टस एवं इंटर्स ने दो दिवसीय कैंप में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply