• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा फार्मेसी कॉलेज को लगातार दूसरे साल एनआईआरएफ रैंकिंग

Apr 5, 2018

भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) ने भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा जारी इंडिया रैंकिंग्स 2018: फार्मेसी (रैंक बैण्ड रू 76.-100) में एक बार फिर स्थान बना कर अपनी गुणवत्ता का सबूत दिया है। आरसीपीएसआर राज्य का इकलौता फार्मेसी कॉलेज है जो अपनी गुणवत्ता के आधार पर एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार दूसरे वर्ष देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में अपना स्थान बनाये हुए है।भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) ने भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा जारी इंडिया रैंकिंग्स 2018: फार्मेसी (रैंक बैण्ड रू 76.-100) में एक बार फिर स्थान बना कर अपनी गुणवत्ता का सबूत दिया है। आरसीपीएसआर राज्य का इकलौता फार्मेसी कॉलेज है जो अपनी गुणवत्ता के आधार पर एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार दूसरे वर्ष देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में अपना स्थान बनाये हुए है।नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के अंतर्गत भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी द्वारा 9 कैटेगरी (ओव्हरऑल, यूनिवर्सिटीज, इंजीनियरिंग कॉलेजेस, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर, लॉ) के अंतर्गत टीचिंग लर्निंग एण्ड रिसोर्सेस, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आऊटरिच एण्ड इन्क्लूजि़विटी, परसेप्शन आदि बिंदुओं पर देश के समस्त शासकीय तथा निजी शैक्षणिक संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य के लिये भी गौरव का विषय है। आरसीपीएसआर राज्य का ऐसा एकमात्र कॉलेज है जहां अफ्रीकी देशों से आये हुए विद्यार्थी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के रूप फार्मेसी कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं।
इस उपलब्धि पर चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, ग्रुप डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन डॉ. बी.के. स्थापक, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन, वरिष्ठ फैकल्टी मेम्बर्स डॉ. कार्तिक नखाते, डॉ. अमित अलेक्जेण्डर सहित समस्त फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply