• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा समूह ने स्मार्ट इंडिया हेकथॉन 2018 में जीता खिताब

Apr 14, 2018

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) की 2 तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) की 1, इस प्रकार कुल तीन टीमों ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा वर्ष 2017 में लांच किये गये मेगा इवेंट स्मार्ट इंडिया हेकथॉन 2018 में भाग लेकर आयोजित प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम किया। इस इवेंट में इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांचेस के स्टूडेंट्स से समाधान आमंत्रित थे। गौरतलब है कि 340 सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याओं को विभिन्न मंत्रालयों द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसके समाधान के संबंध में 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपने प्रपोजल भेजे थे। इनमें से चुने गये प्रपोजल्स को ग्रैण्ड फिनाले हेतु आमंत्रित किया गया था। ग्रैण्ड फिनाले राउण्ड में निर्धारित नोडल सेन्टर्स में देश के विभिन्न प्रमुख इंजीनियरिंग शैक्षणिक संस्थानों आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एनआईटी सहित बीआईटी मेसरा, डीयू तथा पूणे, चेन्नई, तमिलनाडु के इंजीनियरिंग कॉलेजों से करीब 1300 टीमों ने पार्टिसिपेट किया।भिलाई। संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) की 2 तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) की 1, इस प्रकार कुल तीन टीमों ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा वर्ष 2017 में लांच किये गये मेगा इवेंट स्मार्ट इंडिया हेकथॉन 2018 में भाग लेकर आयोजित प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम किया। इस इवेंट में इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांचेस के स्टूडेंट्स से समाधान आमंत्रित थे। गौरतलब है कि 340 सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याओं को विभिन्न मंत्रालयों द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसके समाधान के संबंध में 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपने प्रपोजल भेजे थे। इनमें से चुने गये प्रपोजल्स को ग्रैण्ड फिनाले हेतु आमंत्रित किया गया था। ग्रैण्ड फिनाले राउण्ड में निर्धारित नोडल सेन्टर्स में देश के विभिन्न प्रमुख इंजीनियरिंग शैक्षणिक संस्थानों आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एनआईटी सहित बीआईटी मेसरा, डीयू तथा पूणे, चेन्नई, तमिलनाडु के इंजीनियरिंग कॉलेजों से करीब 1300 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। छत्तीसगढ़ राज्य से केवल संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 3 टीमें हेकाथॉन 2018 के विभिन्न शहरों में दिनांक 30 व 31 मार्च, 2018 को हुए ग्रैण्ड फिनाले के लिये सिलेक्ट होकर कामयाबी हासिल करने में सफल रहीं। इन तीन टीमों में पहली 6 सदस्यीय टीम रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के चतुर्थ सेमेस्टर के कंप्यूटर साइंस तथा सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों सैयद मोहम्मद अहसान अब्दाल (टीम लीडर) तथा हीना शेख, शुभम मिश्रा, आयुष बजाज, सुरभि बेहरा तथा निखार कुकरेजा की थी जिसके मेंटर कॉलेज फैकल्टी अभिषेक तोमर तथा पे-यू इंडिया, बैंगलोर के रमीज़ मेहरान थे। इन्होंने भारत सरकार के हाउसिंग एण्ड अर्बन अफेयर्स मंत्रालय से संबंधित समस्याओं के सॉल्यूशन्स प्रस्तुत करने आरएमके इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई में भाग लिया। इस टीम ने हैकेथॉन के ग्रैण्ड फिनाले राउण्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेकण्ड रनर्स अप का खिताब जीता। पुरस्कार स्वरूप इन्हें 50,000/- रूपये का चेक तथा ट्राफी प्रदान की गई। आरईसी के स्टूडेंट्स की इस टीम ने अपने प्रेजेण्टेशन में ई-एमबी (ई-मेजऱमेंट बुक) से संबंधित अपने सॉल्यूशन्स दिये। रूंगटा के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की इस टीम ने एक एप एस.डब्लू.सी.एम.एम.एस. बनाया जिसका उपयोग ह्यूमन एरर से तो मुक्ति दिलायेगा ही साथ ही फिलिंग मेजरमेंट की ज्योग्रफिकल टैगिंग को भी दर्शायेगा जिससे इसके लोकेशन का पता भी आसानी से चल पायेगा।
दूसरी टीम भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली समस्याओं के सॉल्यूशन हेतु ग्रैण्ड फिनाले के लिये नोडल सेंटर बनाये गये कॉलेज पीएसआईटी, कानपुर में शिरकत की। रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी), भिलाई के कंप्यूटर साइंस तथा आईटी ब्रांचेस के 6 स्टूडेंट्स के दल में जितेन्द्र निरंजक (टीम लीडर), अंकुश अरूदकर, रूपिका पवार, मयंक वर्मा, निशांत कुमार साहू तथा इशिता मिश्रा थे। टीम के मेंटर कॉलेज फैकल्टी शिवानी वाष्र्णेय थीं। इस टीम ने ग्रैण्ड फिनाले राउण्ड में छठवां स्थान प्राप्त किया। स्टूडेंट्स की इस टीम ने सिंचाई जल के संवर्धन हेतु अपना समाधान प्रस्तुत किया, इसके अंतर्गत उन्होंने एक ऐसा यूजर फ्रेण्डली एप निर्मित किया जो कि किसानों से उनके फार्म के क्षेत्रफल, फसल के प्रकार, जल की आवश्यकता संबंधित डाटा कलेक्ट करेगा। इसके अलावा किसान द्वारा एप के उपयोग करने लॉग इन करते ही उसके ज्यॉग्रफिकल लोकेशन भी पता चल पायेगी। वेब पोर्टल की मदद से मंत्रालयीन अफसर किसान की समस्याओं से रूबरू होंगे तथा एप की सहायता से उसे आवश्यक जानकारी तथा समाधान प्रदान करेंगे। किसान को सिंचाई कुशलतापूर्वक करने हेतु मदद मिलेगी। इस प्रकार पानी के वेस्टेज को रोका जा सकेगा।
वहीं ग्रैण्ड फिनाले हेतु क्वालिफाई की तीसरी टीम में आरसीइटी के ही स्टूडेंट्स शुभांगी तिवारी (टीम लीडर), संजय कुकरेजा, भोज कुमार पटेल, आकाश सुना, काव्या सितानी, किरण साहा की 6 सदस्यीय तीसरी टीम ने टीम मेंटर कॉलेज फैकल्टी रेखांश राव तथा रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, मुम्बई के मनीष सिन्हा के नेतृत्व में भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाली संमस्याओं के लिये नोडल सेंटर एनडीआईएम, नई दिल्ली में भाग लिया।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, ग्रुप डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन डॉ. बी.के. स्थापक, डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार सहित समूह के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, कॉलेजों के प्रिंसिपल, डीन, हेड तथा फैकल्टी मेम्बर्स ने स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply