• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीईओ एम रवि के नेतृत्व में एसएमएस 3 में बना इतिहास

Apr 2, 2018

भिलाई। वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम दिन, भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक और मील का पत्थर स्थापित किया। संयंत्र के सीईओ एम रवि के नेतृत्व में एसएमएस 3 में बना इतिहास। 31मार्च 2018 को देर रात एसएमएस 3 से इस्पात की पहली हीट हुई तैयार। एसएमएस 3 की कमीशनिंग प्रक्रिया में कन्वर्टर प्रीहीटिंग के पश्चात् हाट मेटल पोरिंग व तत्पश्चात् ब्लोविंग का काम देर रात किया गया। सफलतापूर्वक बनाई गयी इस पहली हीट को आगे की प्रक्रिया हेतु लेडल फर्नेस में ले जाया गया। यह मील का पत्थर संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एम रवि के नेतृत्व एवं कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट) ए के माथुर व अन्य उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन तथा विभिन्न संबंधित एजेंसीयों, सम्पूर्ण प्रोजेक्ट व आपरेशन टीम के कठिन परिश्रम से संभव हो पाया।भिलाई। वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम दिन, भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक और मील का पत्थर स्थापित किया। संयंत्र के सीईओ एम रवि के नेतृत्व में एसएमएस 3 में बना इतिहास। 31मार्च 2018 को देर रात एसएमएस 3 से इस्पात की पहली हीट हुई तैयार। एसएमएस 3 की कमीशनिंग प्रक्रिया में कन्वर्टर प्रीहीटिंग के पश्चात् हाट मेटल पोरिंग व तत्पश्चात् ब्लोविंग का काम देर रात किया गया। सफलतापूर्वक बनाई गयी इस पहली हीट को आगे की प्रक्रिया हेतु लेडल फर्नेस में ले जाया गया। यह मील का पत्थर संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एम रवि के नेतृत्व एवं कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट) ए के माथुर व अन्य उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन तथा विभिन्न संबंधित एजेंसीयों, सम्पूर्ण प्रोजेक्ट व आपरेशन टीम के कठिन परिश्रम से संभव हो पाया।

Leave a Reply