• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्पोर्ट्स हब भी है भिलाई, उठाएं लाभ : राजेश चौहान

Apr 10, 2018

#भिलाई कैन डू ने किया खेल प्रतिभाओं का सम्मान
भिलाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट राजेश चौहान ने कहा कि भिलाई केवल अपने स्टील प्लांट या एजुकेशन हब के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यह शहर स्पोट्र्स हब भी है। क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, फेंसिंग, स्विमिंग सहित ओलम्पिक में शामिल सभी खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। खेलों में बतौर खिलाड़ी तो भविष्य है ही, खेलों से जुड़ी अन्य सेवाओं में भी करियर की उज्ज्वल संभावनाएं हैं। श्री चौहान श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस में #भिलाई कैन डू द्वारा आयोजित स्पोट्र्स अवाड्र्स समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हैशटैग भिलाई कैन डू अतुल पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि भिलाई में लगभग सभी खेलों के कोच और 50+ सीनियर्स उपलब्ध हैं। यदि खिलाड़ी में प्रतिभा है तो उसे निखारने और आगे बढ़ाने के लिए हम सब तैयार हैं।भिलाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान ने कहा कि भिलाई केवल अपने स्टील प्लांट या एजुकेशन हब के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यह शहर स्पोट्र्स हब भी है। क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, फेंसिंग, स्विमिंग सहित ओलम्पिक में शामिल सभी खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। खेलों में बतौर खिलाड़ी तो भविष्य है ही, खेलों से जुड़ी अन्य सेवाओं में भी करियर की उज्ज्वल संभावनाएं हैं। श्री चौहान श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस में #भिलाई कैन डू द्वारा आयोजित स्पोट्र्स अवाड्र्स समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हैशटैग भिलाई कैन डू अतुल पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि भिलाई में लगभग सभी खेलों के कोच और 50+ सीनियर्स उपलब्ध हैं। यदि खिलाड़ी में प्रतिभा है तो उसे निखारने और आगे बढ़ाने के लिए हम सब तैयार हैं। भिलाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट राजेश चौहान ने कहा कि भिलाई केवल अपने स्टील प्लांट या एजुकेशन हब के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यह शहर स्पोट्र्स हब भी है। क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, फेंसिंग, स्विमिंग सहित ओलम्पिक में शामिल सभी खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। खेलों में बतौर खिलाड़ी तो भविष्य है ही, खेलों से जुड़ी अन्य सेवाओं में भी करियर की उज्ज्वल संभावनाएं हैं। श्री चौहान श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस में #भिलाई कैन डू द्वारा आयोजित स्पोट्र्स अवाड्र्स समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हैशटैग भिलाई कैन डू अतुल पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि भिलाई में लगभग सभी खेलों के कोच और 50+ सीनियर्स उपलब्ध हैं। यदि खिलाड़ी में प्रतिभा है तो उसे निखारने और आगे बढ़ाने के लिए हम सब तैयार हैं।उन्होंने कहा कि बच्चे इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पर अपना समय नष्ट करने के बजाय यह समय खेल मैदानों को दें तो उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। यदि उनमें प्रतिभा है तो भिलाई उसे निखारने के लिए सबसे अच्छा शहर है। खेल और खेलों की व्यवस्था में करियर की अच्छी संभावनाएं हैं। श्री चौहान ने कहा कि आज हम तनाव, मधुमेह, मोटापा, अपच जैसी समस्याओं से घबराकर डाक्टर के पास जाते हैं तो वह भी सबसे पहले यही सलाह देता है कि सुबह टहलने जाओ, अपनी पसंद का खेल खेलो, अपनी हॉबीज को वक्त दो। मोबाइल का नाम नहीं लेते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ने हमारे समय पर डाका डाल दिया है। उससे पीछा छुड़ाने की जरूरत है ताकि हम मैदानों में खेल सकें।
उन्होंने पैरेन्ट्स और टीचर्स को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बच्चों से उनके खेलने का वक्त छीनकर उन्हें ट्यूशन या कोचिंग में क्यों भेजा जाना चाहिए। जीवन में खेलों का महत्व तो हिटलर को भी पता था। विश्वयुद्ध के बीच भी उन्होंने ओलम्पिक का आयोजन किया और उसमें हॉकी के जादूगर कहलाने वाले भारतीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को गले से लगाकर उनकी हौसला अफजाई की। जबकि विश्वयुद्ध में भारत हिटलर के विरोधी खेमे का देश था।
क्रिकेटर राजेश चौहान ने बच्चों से कहा कि आज खेल जगत में रोजगार की भी अनन्त संभावनाएं हैं। राज्य और केन्द्र की सरकारें इस ओर ध्यान दे रही हैं। खेल मैदानों के विकास से लेकर खिलाडिय़ों के रोजगार की व्यवस्था हो रही है। उन्होंने क्रिकेट के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर का जिक्र करते हुए कहा कि इनका वेतन 50 हजार रुपए से भी अधिक होता है। उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीएसपी ने उनके जैसे खिलाड़ी को खेलने और आगे बढऩे का मौका दिया। बीएसपी ने लगभग सभी क्षेत्र के खिलाडिय़ों को नौकरी की सिक्योरिटी दी और उन्हें आगे बढ़ाया। माना कि बीएसपी अभी मुश्किल में है पर यह स्थिति बदलेगी। आज हमें बीएसपी के साथ खड़े रहने की जरूरत है।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं भारतीय टीम की पूर्व कप्तान सबा अंजुम ने कहा कि जब हम खेल रहे होते हैं तो हमें खुद नहीं पता होता कि हम कैसा खेल रहे हैं। पर हम अपना हंड्रेड परसेन्ट देते हैं और सफलता हमारे कदम चूमती है। उन्होंने नए खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आपमें प्रतिभा है और आपको मौका मिला है तो उस काम को अपना हंड्रेड परसेन्ट दें। आपको सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेल में आज सबकुछ है। खेल आपको सुख दे सकता है, आपको ख्यादि दे सकता है, आपको पैसा भी दे सकता है।
श्रीगंगाजलि एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने आयोजन के लिए अतुल पर्वत को बधाई देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट राजेश चौहान का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां आकर शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस का मान बढ़ाया है।
हैशटैग भिलाई कैन डू अतुल पर्वत फाउंडेशन द्वारा अवेकनिंग यूथ एम्पावरिंग नेशन थीम के तहत यह आयोजन किया गया था। फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत ने कहा कि उनका संगठन पिछले दस हफ्तों से प्रत्येक रविवार को कोई न कोई आयोजन कर युवाओं को साथ लाने का प्रयास कर रहा है। इस रविवार को कृति खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। साथ ही उन सभी वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया जो आज भी नवोदित खेल प्रतिभाओं को निखारने में लगे हुए हैं।
मुख्य मंत्री के ओएसडी एवं क्रीड़ा भारती के सचिव सुमित उपाध्याय ने कहा कि हार हुई तो मत घबराना, जीत हुई तो मत इतराना। उन्होंने कहा कि इस का आशय यह है कि हमें जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। आज हार हुई तो कल जीत भी होगी। जीवन में भी खेल भावना को लेकर आगे बढऩा होगा।
इस अवसर पर महिला बैडमिन्टन खिलाड़ी संगीता राजगोपालन, अर्जुन अवार्डी मुक्केबाज राजेन्द्र प्रसाद, बैडमिन्टन कोच संजय मिश्रा, हॉकी, बास्केटबाल, व्हालीबाल, थ्रोबाल, जूडो, कबड्डी, फुटबाल, हैण्डबाल, टेबल टेनिस, रगबी, स्विमिंग, योग शिक्षकों सहित 510 स्टेट और नेशनल लेवल खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। इनके साथ ही नेशनल इंटरनेशनल 60 कोच का भी सम्मान अतिथियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन भाष्वती रामपाल ने किया।

Leave a Reply