• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेरियाट्रिक केयर के लिए आगे आया रूंगटा डेंटल कालेज

May 23, 2018

भिलाई। रूंगटा कॉलेज आॅफ डेंटल साइंसेस ने जेरियाट्रिक केयर की ओर एक कदम बढ़ाया है। यहां गत दिवस वृद्धजनों के दंत चिकित्सा के लिए विषेश क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। यह क्लीनिक 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लोगों को दंत चिकित्सा का लाभ प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ में अपने आप में एक अनुठी पहल है। रूंगटा कॉलेज आॅफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च पूरे प्रदेश में पहला कॉलेज बन गया है। जिसमें कि इस प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है।भिलाई। रूंगटा कॉलेज आॅफ डेंटल साइंसेस ने जेरियाट्रिक केयर की ओर एक कदम बढ़ाया है। यहां गत दिवस वृद्धजनों के दंत चिकित्सा के लिए विषेश क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। यह क्लीनिक 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लोगों को दंत चिकित्सा का लाभ प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ में अपने आप में एक अनुठी पहल है। रूंगटा कॉलेज आॅफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च पूरे प्रदेश में पहला कॉलेज बन गया है। जिसमें कि इस प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। जेरियेट्रिक क्लीनिक के नाम से इस क्लीनिक में 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र वाले सभी लोगो का रियायती दरों पर इलाज किया जायेगा। जिसमें कि हिलते हुए दांतों को निकालना, पायरिया एवं मसूढ़ों का इलाज, बत्तीसी लगाना एवं सड़े दांतो का इलाज आदि षामिल हैं। उक्त क्लीनिक का उद्घाटन डायरेक्टर रजनी रूंगटा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में चेयरमेन संजय रूंगटा, डायरेक्टर साकेत रूंगटा, डीन डॉ. प्रदीप तवाने, वाइसडीन डॉ. जयदीप सूर, सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। चेयरमेन संजय रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि यह सेवा समाज के वृद्धजनों तक दंत चिकित्सा का लाभ पहुंचाएगी, जो किन्ही कारणों से अपने दांतो का इलाज नही करवा पा रहे है। डीन डॉ. तवाने ने बताया कि बुजुर्गो एवं वृद्धों की सेवा करना कॉलेज की मूल भावना एवं विचारधारा में सदैव से ही रही है। बहुत की कम दरों पर इलाज की सुविधा से पूरे जिलों के वृद्धों को लाभ प्राप्त होगा। सभी को बधाई प्रेषित करते हुए यह भी जानकारी दी गई कि पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं तथा इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु वृद्धजन को अपना आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य हैं।

Leave a Reply