• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय नगपुरा द्वारा राष्ट्रीय योग आयोग महोत्सव में शानदार प्रस्तुति

May 23, 2018

दुर्ग। नगपुरा-छत्तीसगढ़ का एक मात्र योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, नगपुरा के विद्यार्थियों ने योग आयोग समिति, रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योग महोत्सव, रायपुर में योग नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय नगपुरा की संचालित पाठ्यक्रम बीएनवायएस में प्रवेश शासन द्वारा आयोजित नीट परीक्षा द्वारा लिया जा सकता है। छ.ग. योग आयोग द्वारा आयोजित तीन दिन का राष्ट्रीय योग महोत्सव का प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम रायपुरमें योग संगीत, नृत्य और योग अभ्यास के साथ अध्यक्षता हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी ने किया।दुर्ग। नगपुरा-छत्तीसगढ़ का एक मात्र योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, नगपुरा के विद्यार्थियों ने योग आयोग समिति, रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योग महोत्सव, रायपुर में योग नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय नगपुरा की संचालित पाठ्यक्रम बीएनवायएस में प्रवेश शासन द्वारा आयोजित नीट परीक्षा द्वारा लिया जा सकता है। छ.ग. योग आयोग द्वारा आयोजित तीन दिन का राष्ट्रीय योग महोत्सव का प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम रायपुरमें योग संगीत, नृत्य और योग अभ्यास के साथ अध्यक्षता हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी ने किया। महोत्सव में रविवि के कुलपति डॉ. केएल वर्मा, योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, समाजसेवी डॉ. अस्मिता सिंह, पाठ्य पुस्तक निगम की अध्यक्ष लता उसेंडी, योगी उदयजी, महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती माधुरी गीते इत्यादि उपस्थित थे। श्री योगी उदयजी ने निरंतर योग करने से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि योग हमारे जीवन में संजीवनी की तरह है योग से हम सदैव स्वस्थ रह सकते हैं। अंत में भारत माता की आरती के साथ महाविद्यालय विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर महोत्सव का प्रथम दिवस का समापन किया गया।

Leave a Reply