• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

May 27, 2018

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय दुर्ग में नये सत्र में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। शासन द्वारा इस वर्ष आॅफलाईन प्रवेश देने के निर्णय से प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालयों द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। दुर्ग संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय में नये सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। विगत वर्ष भी कन्या महाविद्यालय छात्राओं की पहली पसंद रहा है। यहाँ कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं गृहविज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर कक्षाओं तक पढ़ाई की सुविधा है।दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय दुर्ग में नये सत्र में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। शासन द्वारा इस वर्ष आॅफलाईन प्रवेश देने के निर्णय से प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालयों द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। दुर्ग संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय में नये सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। विगत वर्ष भी कन्या महाविद्यालय छात्राओं की पहली पसंद रहा है। यहाँ कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं गृहविज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर कक्षाओं तक पढ़ाई की सुविधा है। विगत सत्र में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। वाई-फाई कैंपस के साथ सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी, सुविधाजनक नई पार्किंग, स्मार्ट क्लास रूम, खेल मैदान, स्थायी मेडिकल सेंटर एवं समृद्ध ग्रंथालय, ई-लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्याथिर्यों के लिए महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क प्रदान किया जाता है तो वहीं महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा संचालित मोर नोनी योजनांतर्गत प्रत्येक प्राध्यापक एक छात्रा की पढ़ाई का जिम्मा लिया जाता है।
मेधावी छात्राओं के लिए शासन की छात्रवृत्ति योजनाओं के साथ जिंदल फाउंडेशन द्वारा तथा एलुमनी संगठन द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है।
व्यक्तित्व विकास, कैरियर गाइडेंस, उद्यमिता प्रशिक्षण के साथ खेलकूद में भी छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गत वर्ष 25 छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर एवं 34 छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर परचम लहराया है।
महाविद्यालय में नृत्य, संगीत एवं चित्रकला का भी पाठ्यक्रम बी.ए. की कक्षाओं के लिए संचालित है जो कि रोजगारोन्मुखी है।
इस वर्ष 20 फीसदी सीट वृद्धि का भी प्रस्ताव है। प्रथम प्रवेश सूची 10 जून को निकाली जावेगी। इस वर्ष भी प्रवेश हेतु बड़ी संख्या में छात्राओं का रूझान कन्या महाविद्यालय की ओर है। प्रवेश आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में उपलब्ध है।

Leave a Reply