• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज में छात्र-पालकों के लिए नि:शुल्क करियर काउंसलिंग

May 14, 2018

भिलाई। स्वरूपानंद कालेज में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के लिए विषय एवं कैरियर संबंधी विभिन्न दुविधाओं को दूर करने के लिये नि:शुल्क कैरियर काउसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सामान्यत: यह देखा गया है कि विद्यार्थियों का बारहवीं में जो विषय होता है उसमें आगे कैरियर में क्या संभावनायें है इसकी उनको जानकारी नहीं होती है अत: उन्हे सविस्तार प्रत्येक विषय में कैरियर से संबंधित जानकारी दी जायेगी।भिलाई। स्वरूपानंद कालेज में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के लिए विषय एवं कैरियर संबंधी विभिन्न दुविधाओं को दूर करने के लिये नि:शुल्क कैरियर काउसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सामान्यत: यह देखा गया है कि विद्यार्थियों का बारहवीं में जो विषय होता है उसमें आगे कैरियर में क्या संभावनायें है इसकी उनको जानकारी नहीं होती है अत: उन्हे सविस्तार प्रत्येक विषय में कैरियर से संबंधित जानकारी दी जायेगी। कुछ प्रकरणों में यह भी देखा गया है कि विद्यार्थी बारहवीं के विषय को बदलकर कॉलेज में दूसरे विषय में पढ़ाई करना चाहते हैं। इस संबंध में दिशा निर्देश दिया जायेगा कि उनके लिये कौन सा विषय बेहतर विकल्प के रूप में होगा एवं उसमें आगे कैरियर में क्या संभावनायें है? उसके अलावा विषय से संबंधित उद्यमिता तथा स्वरोजगार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके सफल जीवन के लिये मार्गदर्शन प्रदान करना है। विद्यार्थी एवं पालक महाविद्यालय परिसर में प्रात: दस से शाम पाँच बजे तक उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।

Leave a Reply