• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

फटाफट बन रहे स्मार्टकार्ड, चुनावी मौसम का दिखने लगा असर

Jun 30, 2018

Smart Card Easeभिलाई। जिस स्मार्ट कार्ड को बनवाने के लिए लोगों ने महीनों इंतजार किया है, चुनावी मौसम आते ही वह खैरात की तरह बंटने लगी है। लोग अपना आधार कार्ड लेकर स्मार्ट कार्ड शिविरों में पहुंच रहे हैं और दस मिनट में अपना स्मार्ट कार्ड लेकर जा रहे हैं। स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए वार्डवार शिविर लग रहे हैं। जिन्होंने 2016 में फार्म भरकर फोटो खिंचवाई थी और बायोमैट्रिक्स की फारमैलिटी पूरी की थी उनके नामों की सूची जारी की गई है। नामों की यह सूची शिविर केन्द्रों पर चस्पा की गई है। यहां नाम के आगे एक नम्बर दिया हुआ है जिसका उल्लेख कर 30 रुपए देने पर स्मार्ट कार्ड बनाकर दिया जा रहा है।नियमत: जिनके नाम सूची में नहीं हैं उन्हें 104 पर फोन करके इसकी जानकारी देनी है। वहां से उन्हें सीएमओ से सम्पर्क करने को कहा जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि उनके कार्ड बाद में बनेंगे। उनकी नए सिरे से फोटोग्राफी होगी और बायोमेट्रिक्स लिया जाएगा। जबकि हकीकत कुछ और है।
आधार कार्ड में लोगों की पूरी बायोमैट्रिक्स पहले से दर्ज है। सिर्फ आधार कार्ड नम्बर से ही नाम, पता और बायोमेट्रिक्स की पुष्टि कर कार्ड जारी किया जा सकता है। वस्तुत: ऐसा किया भी जा रहा है पर इसके लिए भी जुगाड़ लगाना पड़ रहा है। और जहां जुगाड़ वहां लेन-देन। काम फटाफट हो रहा है। लोग आधार नम्बर लेकर जा रहे हैं और सुविधा शुल्क देकर कार्ड लेकर आ रहे हैं।

Leave a Reply