• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इग्नू के पाठ्यक्रम एससी, एसटी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क

Jun 20, 2018

IGNOU studies free for SC/STदुर्ग। इग्नू के जुलाई 2018 सत्र में प्रवेश हेतु अनेक पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियो को निशुल्क अध्ययन की सुविधा प्रदान की गयी है। इस संबंध में पाठ्यक्रम में आॅनलाईन प्रवेश लेते समय विद्यार्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा तथा दस्तावेजों के साथ जाति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा सूक्ष्म परीक्षण के पश्चात अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को उनके द्वारा जमा किया गया पूर्ण शुल्क वापस लौटा दिया जायेगा। इस आशय कि जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत एवं इग्नू अध्ययन केन्द्र के मुख्य समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने दी। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवसिर्टी इग्नू नई दिल्ली तथा पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर की वार्षिक सत्रीय परीक्षायें जारी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षायें भी सैध्दांतिक परीक्षा के तत्काल पश्चात आयोजित हो जायेंगी। उल्लेखनीय है, कि इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में साइंस कालेज स्थित अध्ययन केन्द्र क्रं. 1503 में लगभग 800 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, वहीं पंडित सुन्दरलाल शर्मा ओपन युनिवसिर्टी में तामस्कर महाविद्यालय को एकमात्र परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में शामिल हो रहे है। पंडित सुन्दरलाल शर्मा ओपन युनिवसिर्टी अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. अभिनेष सुराना ने बताया कि 24 जुलाई तक ये परीक्षायें जारी रहेगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 तक कर दी गयी है। ये जानकारी देते हुए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत एवं इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रं. 1503 के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि इग्नू से एमबीए करने हेतु ओपन मैट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जायेगा। उक्त ओपन मैट प्रवेश परीक्षा संभवत: अगस्त माह में आयोजित होगी। इस प्रवेश परीक्षा में प्रविष्ट होने के इच्छुक विद्याथिर्यों को स्नातक उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। दुर्ग साइंस कालेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र में मानव अधिकार में तथा पर्यावरण में एवं आहार एवं पोषण में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. कश्यप के अनुसार उक्त सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के अलावा दुर्ग में स्नातक स्तर पर बी.ए. तथा बी.कॉम की तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए. एवं एम. कॉम के अध्ध्यन की सुविधा उपलब्ध है। एम.ए. में राजनीति शास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, हिन्दी, अंग्रेजी, अथर्शास्त्र, समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास आदि विषय उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियो इन्फोरमेटिक्स जैसे रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम भी दुर्ग अध्ययन केन्द्र में उपलब्ध है। ग्रामीण विकास से संबंधित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेव्हलपमेंट तथा एमएसडब्ल्यू, पीजीडीआरडी, डीआरडी आदि समस्त पाठ्यक्रमों में 30 जून 2018 तक आॅनलाईन आवेदन किये जा सकते है। डॉ. कश्यप ने बताया कि साइंस कालेज दुर्ग अध्ययन केन्द्र प्रति सप्ताह में गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार को शाम 5.00 से 7.00 बजे तथा रविवार को प्रात: 10.00 से 12.00 बजे तक खुला रहता है। किसी भी प्रकार की शंका समाधान एवं मार्गदर्शन हेतु विद्यार्थी इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. जी.एस. ठाकुर एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव से सम्पर्क कर सकते है। जून माह में इग्नू की परीक्षायें जारी रहने के कारण अध्ययन केन्द्र प्रतिदिन प्रात: 10.00 से 5.00 बजे तक खुला रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इग्नू में वतर्मान में 40 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 200 से ज्यादा विद्यार्थी विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है।
इग्नुू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि इग्नू की टर्म एण्ड जून की परीक्षा 1 जून से आरंभ हो गयी है। प्रतिदिन प्रात: कालीन एवं सायं कालीन सत्रों में आयोजित होने वाली यह परीक्षा 23 जून तक साइंस कालेज, दुर्ग में संचालित होंगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु इग्नू द्वारा अत्यंत अनुभवी प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों को पयर्वेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply