• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एक्वाथलान चैंपियनशिप में 70 खिलाड़ियों ने की प्रतिभागिता

Jun 6, 2018

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय जूनियर, सब जूनियर एक्वाथलान चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग ट्रायथलन संघ दुर्ग के तत्वाधान में 4 जून को एकदिवसीय आयोजन किया गया। यह आयोजन एवं शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉलफिन स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने के बाद 5 किलोमीटर रनिंग करते हुए शंकराचार्य इंजिनीरिंग के फिनिशिंग लाइन में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिले से करीबन 70 खिलाड़ियों ने इस खेल में भाग लिया।भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय जूनियर, सब जूनियर एक्वाथलान चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग ट्रायथलन संघ दुर्ग के तत्वाधान में 4 जून को एकदिवसीय आयोजन किया गया। यह आयोजन एवं शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉलफिन स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने के बाद 5 किलोमीटर रनिंग करते हुए शंकराचार्य इंजिनीरिंग के फिनिशिंग लाइन में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिले से करीबन 70 खिलाड़ियों ने इस खेल में भाग लिया। भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय जूनियर, सब जूनियर एक्वाथलान चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग ट्रायथलन संघ दुर्ग के तत्वाधान में 4 जून को एकदिवसीय आयोजन किया गया। यह आयोजन एवं शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉलफिन स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने के बाद 5 किलोमीटर रनिंग करते हुए शंकराचार्य इंजिनीरिंग के फिनिशिंग लाइन में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिले से करीबन 70 खिलाड़ियों ने इस खेल में भाग लिया।इस खेल में खिलाड़ियों ने तैराकी करने के तुरंत बाद 5 किलोमीटर की रनिंग की। एक्वाथलॉन खेल के प्रति बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण उपस्थित होकर काफी आनंद उठाया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ एडिशनल एस.पी. दुर्ग ग्रामीण गोपीचंद मेश्राम, छ.ग. चेम्बर आॅफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अजय भसीन एवं दुर्ग जिला ट्रायथलन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनोद प्रसाद ने हरी ने झंडी दिखाकर खेल का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उन्होंने कहा की इस खेल के प्रति लोगों की उत्सुकता को देखकर मुझे बहुत खुशी एवं आनंद की अनुभूति हो रही है। भविष्य में ऐसी कोई भी प्रतियोगिता शहर में होगी मै स्वयं हर संभव सहयोग दूंगा। प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, बिलासपुर, कोरबा, बेमेतरा, कवर्धा सहित अन्य जिले के प्रतियोगियों ने भाग लिया। ट्रायथलन नया खेल होने के बावजूद लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रायपुर द्वितीय दुर्ग एवं तृतीय स्थान बिलासपुर को चैंपियनशिप प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती रक्षा सिंह थीं। उनका स्वागत डॉ. विनोद प्रसाद ने पुष्पगुच्छ देकर किया। छत्तीसगढ़ ट्रायथलन के मुख्य सचिव आलोक दुबे का स्वागत दुर्ग ट्रायथलन संघ के सचिव तामेश्वर घन्घोरी ने किया। मुख्य अतिथि श्रीमती रक्षा सिंह ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए कहा की यह आयोजन श्री शंकराचार्य कॉलेज के लिए गौरव का विषय है। यह खेल नया है फिर भी इतने प्रतिभागियों का हिस्सा लेना काफी सुखद है। इस प्रकार के आयोजन में हमारा कॉलेज भविष्य में हरसंभव सहयोग देता रहेगा।
प्रतियोगिता का रिजल्ट इस प्रकार है- जूनियर प्रथम ग्रुप बालक वर्ग में प्रशांत बिसै प्रथम दुर्ग, द्वितीय स्थान में इ विनय कुमार बिलासपुर एवं तृतीय स्थान मुदित सिंह पलरिया बिलासपुर को स्थान मिला. बालिका वर्ग फर्स्ट ग्रुप नेहा सर्वा रायपुर द्वितीय स्थान सुधा ओझा दुर्ग को मिला. द्वितीय ग्रुप बालक में प्रथम पार्थ तिवारी रायपुर द्वितीय देवांश दुर्ग एवं तृतीय स्थान इशांत गर्ग रहे. बालिका वर्ग में अदिति सिंह बिलासपुर द्वितीय धन्नू दुर्ग एवं तृतीय स्थान अनुष्का नाग को प्रदान किया गया. तृतीय ग्रुप बालक वर्ग में प्रथम हर्षवर्धन त्रिवेदी कोरबा, द्वितीय स्थान प्रधुमन तिवारी, रायपुर एवं तृतीय स्थान में अजन्य कृष्णा रायपुर रहे. तृतीय ग्रुप बालिका वर्ग में आलश्य शाह कुंजाम रायपुर, द्वितीय खुशी मेव रायपुर एवं तृतीय शौर्य सिंह रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग दिया जिनमे प्रमुख रूप से डॉल्फिन स्विमिंग पूल के खिलेश्वर चंद्राकर एवं आयोजन के आॅफिसियल सदस्य एस. अधिकारी, पूरनशर्मा, हनुनाग, गीतेश्वर साहू, हिरामन रावत , जीतेन्द्र उप्पल, राकेश मल्होत्रा, के.डी.खरे का बहुमूल्य सहयोग रहा. आभार प्रदर्शन तामेश्वर घन्घोरी ने किया।

Leave a Reply