• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

किसानों की लाचारी पर फिल्म ‘अतरंगी’ की शूटिंग शुरू

Jun 4, 2018

रुद्री। किसानों की लाचारी और बच्चों के भोलेपन पर बन रही फिल्म ‘अतरंगी’ की शूटिंग शुक्रवार 1 जून को शुरू हो गई। इस फिल्म में रायपुर के मंजे हुए कलाकार योगेश अग्रवाल एवं भिलाई की चंचल साहू मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन पवन गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में भिलाई के लगभग एक दर्जन बच्चे भी काम कर रहे हैं।रुद्री। किसानों की लाचारी और बच्चों के भोलेपन पर बन रही फिल्म ‘अतरंगी’ की शूटिंग शुक्रवार 1 जून को शुरू हो गई। इस फिल्म में रायपुर के मंजे हुए कलाकार योगेश अग्रवाल एवं भिलाई की चंचल साहू मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन पवन गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में भिलाई के लगभग एक दर्जन बच्चे भी काम कर रहे हैं।रुद्री। किसानों की लाचारी और बच्चों के भोलेपन पर बन रही फिल्म ‘अतरंगी’ की शूटिंग शुक्रवार 1 जून को शुरू हो गई। इस फिल्म में रायपुर के मंजे हुए कलाकार योगेश अग्रवाल एवं भिलाई की चंचल साहू मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन पवन गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में भिलाई के लगभग एक दर्जन बच्चे भी काम कर रहे हैं।गंगरेल और रुद्री के आसपास के लोकेशंस पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। मां अंगारमोती की पूजा अर्चना कर फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। इस अवसर पर प्रियंका जायसवाल, महेश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, कशिश जायसवाल, दीपक रंजन दास, निर्देशक पवन गुप्ता, कलाकार संतोष सारथी, रजनीश झांझी, दिलबाग सिंह, योगेश पाण्डेय, अरुण पाल, त्रिकोल तिवारी, अभिनेत्री चंचल साहू, उर्वशी साहू, राजकुमार, अदिती तिवारी, कार्तिक जायसवाल, पारुल पाटिल, नारायणी, एजाज खान, अभिषेक गुप्ता, दर्शन जैन, गणेश जैन उपस्थित थे।
फिल्म एक तरफ जहां साहूकार के कर्ज में डूबे किसान के संघर्ष को व्यक्त करती है वहीं दूसरी तरफ भोले भाले बच्चों द्वारा अपने परिवार को सहारा देने की जद्दोजहद को भी दिखाती है।

 

Leave a Reply