• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में मिलेगी यूपीएसी एवं व्यापमं की कोचिंग

Jun 20, 2018

Girls College Durgदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने तथा यू.पी.ए.सी., छ.ग. लोक सेवा आयोग, व्यापम की परीक्षाओं के लिए कोचिंग कक्षाएँ 15 जुलाई से आरंभ की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय से उत्तीर्ण विद्यार्थी लोकसेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करना चाहते है। इसके लिए सामान्य ज्ञान, इतिहास, कला संस्कृति, संविधान, गणित, तार्किक योग्यता जैसे विषयों पर गहन अध्ययन करना होता है। इन्ही सभी विषयों पर एक संपूर्ण कोचिंग देने के उद्देश्य से महाविद्यालय के ह्यह्यकॅरियर एण्ड प्लेसमेन्ट सेलह्णह्ण ने 7 माह की कोचिंग कक्षाओं की रूपरेखा तैयार की है।
अनुभवी एवं दक्ष प्रशिक्षकोंं एवं कोचिंग संस्था के सहयोग से छात्राओं को कोचिंग दी जावेगी।
व्यक्तिव विकास, छात्र-प्रशिक्षक संवाद, टेस्ट सीरीज, लेखन कला विकास पर विशेष ध्यान दिया जावेगा।
न्यूनतम शुल्क पर यह व्यवस्था महाविद्यालय परिसर में ही की जा रही है जिसके लिए 10 जुलाई तक पंजीयन कराया जा सकता है। यह कोचिंग केवल छात्राओं के लिए है जिसमें नियमित छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय से उत्तीर्ण हो चुकी छात्राएँ एवं अन्य महाविद्यालय की छात्राएँ भी इसका लाभ उठा सकती है। पूरा प्रशिक्षण 7 माह का होगा। जिसमें अभिप्रेरण कक्षाएँ, पुस्तकालय, कॅरियर परामर्श, आंतरिक मूल्यांकन आदि गतिविधियों का समावेश किया गया है।

Leave a Reply