• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘टॉर्क कस्टम्स’ में होगी बाइक की परफारमेंस अपग्रेड, स्ट्रीट बाइकर्स ने खोला वर्कशाप

Jun 4, 2018

Torque_Customsभिलाई। पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर भिलाई के फ्री स्टाइल स्ट्रीट बाइकर्स ने बाइक का परफेंस अपग्रेड करने का काम प्रफेशनली प्रारंभ कर दिया है। दक्षिण गंगोत्री में ‘टार्क कस्टम्स’ के नाम से खुले इस वर्कशाप में बाइक में तकनीकी बदलाव करने की सुविधा उपलब्ध है। ‘टार्क कस्टम्स’ के संचालक मिर्जा अब्बास ने बताया कि बाइक उनका पुराना पैशन है। छात्र जीवन में उन्होंने इसपर काम करना शुरू किया। बाद में आॅटोमोबाइल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। भिलाई। पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर भिलाई के फ्री स्टाइल स्ट्रीट बाइकर्स ने बाइक का परफेंस अपग्रेड करने का काम प्रफेशनली प्रारंभ कर दिया है। दक्षिण गंगोत्री में ‘टार्क कस्टम्स’ के नाम से खुले इस वर्कशाप में बाइक में तकनीकी बदलाव करने की सुविधा उपलब्ध है। ‘टार्क कस्टम्स’ के संचालक मिर्जा अब्बास ने बताया कि बाइक उनका पुराना पैशन है। छात्र जीवन में उन्होंने इसपर काम करना शुरू किया। बाद में आॅटोमोबाइल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।भिलाई में फ्री स्टाइल स्ट्रीट बाइकर्स के नाम से एक ग्रुप बनाया। इस ग्रुप में उनके अलावा आशीष, दीपेश, मयंक और अक्षय शामिल हैं। इस ग्रुप ने भिलाई के जयंती स्टेडियम में 26 जनवरी को, छत्तीसगढ़ खेल विभाग, केटीएम, बजाज, आदि के लिए शो करते हैं। यह ग्रुप 2009 से सक्रिय है।
अब्बास ने बताया कि वर्कशाप में व्हील अलाइनमेंट, जनरल चेकअप, सर्विसिंग, बॉडी वर्क, रैपिंग, कस्टम पेंट जॉब के अलावा परफारमेंस अपग्रेडेशन, एक्सेसरीज की पूरी सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। बाइक लवर्स के लिए यह एक वन स्टाप सेंटर है। शनिवार को वर्कशाप का उद्घाटन यूथ पावर एसोसिएशन के संचालक इंजीनियर जयप्रकाश यादव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply