• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दीया वुमन विंग ने किया वृक्षारोपण, प्रतिदिन देता है 9000 का ऑक्सीजन

Jun 27, 2018

Diya Mahila Wingभिलाई। दिव्य भारत युवा संघ (दीया) वुमन विंग द्वारा गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा के पावन पर्व पर 22 जून 2018 की जवाहर नगर दुर्ग के श्री राम वाटिका मे वुमन विंग की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। दीया वुमन विंग दुर्ग प्रभारी श्रीमती अंजना साहू ने एक वृक्ष का विश्लेषण करते हुए बताया कि, एक वृक्ष एक दिन में तीन ऑक्सीजन सिलिंडर के बराबर वायु देता है और एक सिलिंडर की कीमत तीन हज़ार है अर्थात पूरे जीवन काल में एक वृक्ष करोडो रुपये का ऑक्सीजन हमें देता है। दीया प्रांतीय संयोजक डॉ पी एल साव ने पौधों का हमारे जीवन में जन्म से मृत्यु महत्त्व बताते हुए बताया कि वायु मण्डल के प्रदूषण को रोक कर प्राण वायु देने का काम वृक्ष द्वारा ही होता है। हमे अपने जन्म दिन,विवाह दिवस, पुर्वजो के याद मे व त्योहारों मे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर एवं उसे बचाकर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देना चाहिये। कार्यकम मे एक वर्ष में महिला इकाई द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को गायत्री मन्त्र दुपट्टा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमति पान्डे, श्रीमति रुख्मनी  देशमुख, श्रीमति पुष्पा भरद्वाज, सुमन साहू, तिलोत्तमा मुदली, भुमिका, डा योगेन्द्र कुमार, इंजीनियर युगल किशोर, सौरभ कांत, हरिश साहू व दीया के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply