• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पं. द्वारिका प्रसाद पांडे स्मृति स्वास्थ्य शिविर में 314 लोगों ने कराया परीक्षण

Jun 25, 2018

DP Pandey Health Campभिलाई। निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्र. 1 जुनवानी स्थित मां शीतला माता मंदिर विकास समिति एवं पं. द्वारिका प्रसाद पाण्डेय स्मृति सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर स्वर्गीय पंडित द्वारिका प्रसाद पाण्डेय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 24 जून को प्रात: 10 बजे से जुनवानी के ही शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ।DP-Pandey-Health-Camp-1 Ratan Tiwari Manju Tiwariकार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा नेता राकेश पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि भाजना नेत्री श्रीमती चारूलता पाण्डेय, डॉ. रतन तिवारी थे तथा अतिथि स्वरूप उक्त वार्ड पार्षद श्रीमती नेहा महेन्द्र साहू एवं समाजसेवी अतुल पर्वत भी मंचस्थ थे। अध्यक्षता डॉ. मंजू तिवारी द्वारा की गई।
शिविर में कान नाक गला विशेषज्ञ डॉ. रतन तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रमन, जनरल फिजिशियन डॉ. रीना बैनर्जी, डॉ. बी.विश्वनाथ, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आभा शशि कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. प्रियदशिर्नी रंगारी, पैथॉलाजिस्ट डॉ. मंजू तिवारी एवं डॉ. अमित देशमुख ने अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी। इसी तरह पैथोलाजी टेक्नीशियन सुश्री स्मृति रानी, विक्की चंद्रिकापुरे, शिवम द्विवेदी और रविशंकर कुमार के अलावा कुमेश का भी विशेष योगदान रहा।
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड गु्रप एवं सिकलिन जैसे समस्याओं संबंधी रक्त परीक्षण भी किया गया, जिसमें स्थानीय 314 लोगों ने स्वास्थ्य संरक्षण हेतु चिकित्सकीय शारीरिक जांच करवाकर मुफ्त परामर्श एवं दवाई वितरण का लाभ उठा कर प्रफ्फुलित हुए। इस दौरान आतिथियों के साथ ही चिकित्सकों, महिला कमाण्डों समूह एवं कुछ अन्य लोगों को जनकल्याणकारी उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष सम्मान पुरस्कार भी प्रदान कियागया। उपरोक्त आयोजन का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन समाजसेवी एम.चंद्रशेखर रेड्डी ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शीतला माता मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी मोहन यादव, डॉ. विजय किरणापुरे, राजू साहू, प्रदुमन सूयर्वंशी, बी.एल.साहू, फूलचंद साहू, डालेश्वर साहू एवं राजू ठाकुर के अलावा माखन साहू, रोहित साहू, सतीश साहू, खूबलाल साहू, बबला यादव, रेखू यादव, मनभावन सागर एवं ठाकुर राम साहू का कार्यक्रम व्यवस्था कार्यों में सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply