• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पर्यावरण दिवस पर Snap Fitness ने कल्याण कॉलेज में किया पौधरोपण

Jun 8, 2018

environment day snap fitnessभिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर Snap Fitness ने कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में फलदार व छायादार वृक्षों के पौधे रोपे। कार्यक्रम के चौहान क्रिकेट अकादमी के बच्चों ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान स्नैप फिटनेस के संचालक आयुश जैन, क्लब मैनेजर संदीप चंद्राकर, फिटनेस मैनेजर हरिश कुमार, राहुल शर्मा, नादिरा खान, महीन खान, शादाब अहमद, राकेश टंडन, प्रतीक वर्मा, ललित चंद तिवारी सहित क्रिकेट अकादमी के सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे। स्नैप फिटनेस के संचालक आयुश जैन ने कहा कि पर्यावरण के सरंक्षण के लिए पेड़ पौधे उतने ही जरूरी है जितना की मानव के लिए भोजन। एक पेड़ सैकड़ों लोगों को प्राणवायु देता है। जब एक पेड़ जब सैकड़ों लोगों को प्राणवायु दे सकता है तो सोचिए 100 पेड़ कितने लोगों को प्राण वायु देंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि पर्यावरण की रक्षा करें। स्नैप फिटनेस के मैनेजर संदीप चंद्राकर ने कहा कि उनकी टीम लोगों को एक मैसेज देना चाहती है ताकि सभी पौधरोपण करें। आज हमने जो पौधे लगाए हैं वे कल यहां आने वाले बच्चों को छांव के साथ ही फल भी देंगे। यहां नीम, पीपल, नीलगिरी, बादाम, आम, अमरूद, जामुन आदि पौधे रोपे गए। पौधरोपण के साथ ही इनके संरक्षण के लिए सभी टीम मेंबरों ने समय समय पर यहां पर आकर मॉनिटरिंग करने का भी संकल्प लिया।

Leave a Reply