• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘प्रनाम’ की प्रेरणा से पांच बुजुर्गों ने की देहदान की वसीयत

Jun 11, 2018

दुर्ग। कातुलबोड के पांच बुजुर्गों ने अपना देहदान कर मानवता की अनूठी मिसाल कायम की है। ‘प्रनाम’ के अध्यक्ष पवन केसवानी ने बताया कि देहदान की वसीयत करने वालों में शीतला मंदिर कातुलबोड निवासी सेवानिवृत्त बालको कमर्चारी श्री मीलुराम देशमुख ने एम्स रायपुर के नाम, प्रेमलाल माहुले एवं उनकी पत्नी श्रीमती शीला माहुले ने शा.आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर के नाम तथा यादव मोहल्ला, कातुलबोड निवासी जगतराम सोनी एवं उनकी पत्नी श्रीमती कमला सोनी ने राजीवलोचन आयुर्वेदिक कॉलेज, चंदखुरी के नाम अपनी देहदान की वसीयतें जारी की है।दुर्ग। कातुलबोड के पांच बुजुर्गों ने अपना देहदान कर मानवता की अनूठी मिसाल कायम की है। ‘प्रनाम’ के अध्यक्ष पवन केसवानी ने बताया कि देहदान की वसीयत करने वालों में शीतला मंदिर कातुलबोड निवासी सेवानिवृत्त बालको कमर्चारी श्री मीलुराम देशमुख ने एम्स रायपुर के नाम, प्रेमलाल माहुले एवं उनकी पत्नी श्रीमती शीला माहुले ने शा.आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर के नाम तथा यादव मोहल्ला, कातुलबोड निवासी जगतराम सोनी एवं उनकी पत्नी श्रीमती कमला सोनी ने राजीवलोचन आयुर्वेदिक कॉलेज, चंदखुरी के नाम अपनी देहदान की वसीयतें जारी की है। उपरोक्त सभी देहदानियों द्वारा प्रनाम के स्वयंसेवकगण पवन केसवानी, विजय गजवानी,पार्षद अरूण सिंह को अपनी देहदान की वसीयतें अपने परिजनों की उपस्थिति में प्रदान की। इस मौके पर सुरेश रत्नानी, डॉ. रोहितास देशमुख, राम कृष्ण बंछोर, डॉ.माधुरी बंछोर, गीतांजली देशमुख, रश्मि सोनी, आकाश गुप्ता आदि ने देहदान के पुनीत सत्कर्म में अपनी सहभागिता प्रदान की। विगत 10 वर्षों में दुर्ग भिलाई के आसपास 700 से ज्यादा प्रबुद्धजनों को देहदान एवं अंगदान हेतु प्रेरित कर चुकी बहुद्देशीय समाजसेवी संस्था प्रबुद्ध नागरिक मन्च (प्रनाम) द्वारा नशा उन्मुलन एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध मानवसेवार्थ कार्य किए जाते हैं।

Leave a Reply