• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रमन आईटीआई के सर्वाधिक प्रशिक्षणार्थी हुए उत्तीर्ण

Jun 7, 2018

भिलाई। स्टेनो हिन्दी की परीक्षा में रमन आईटीआई के सर्वाधिक प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। संस्था मेें पंजीकृत 52 प्रशिक्षुओं में से 9 ने यह कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जबकि 30 अन्य ने थियोरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बाबा दीप सिंह नगर स्थित रमन आईटीआई, शासकीय आईटीआई से इतर एकमात्र ऐसी संस्था है जो स्टेनो हिन्दी का प्रशिक्षण प्रदान करती है।भिलाई। स्टेनो हिन्दी की परीक्षा में रमन आईटीआई के सर्वाधिक प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। संस्था मेें पंजीकृत 52 प्रशिक्षुओं में से 9 ने यह कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जबकि 30 अन्य ने थियोरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बाबा दीप सिंह नगर स्थित रमन आईटीआई, शासकीय आईटीआई से इतर एकमात्र ऐसी संस्था है जो स्टेनो हिन्दी का प्रशिक्षण प्रदान करती है।संस्थान के निदेशक अरविन्दर सिंह ने बताया कि 10वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए स्टेनो आज भी बेहतर रोजगार का एक विकल्प है। उन्होंने बताया कि इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम में सफलता काफी मुश्किल होती है पर निरंतर प्रैक्टिल कराने के कारण बच्चों को पहली ही बार में सफलता प्राप्त हुई है। कोपा और स्टेनो का यह सर्टिफिकेट कोर्स शासकीय सेवाओं के लिए मान्य है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में मेरिट कम मीन्स बेसिस पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है तथा प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Reply