• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राज्य स्तरीय मेगा योग चैम्पियनशीप में 500 योगार्थियों ने की प्रतिभागिता

Jun 12, 2018

रायपुर। पतंजलि योेग समिति, महिला पतंजलि योग समिति एवं छत्तीसगढ़ योग सोसाइटी के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय प्रथम मेगा योग ओपन चैम्पियनशीप अग्रेसन धाम रायपुर में 9 व 10 जून को सम्पन्न हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के जिला-स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को शुभारंग दिनांक 09 जून आचार्य अंशुदेव शास्त्री, डॉ. अरूण मढरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में छ.ग. योग आयोग अध्यक्ष, संजय अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।रायपुर। पतंजलि योेग समिति, महिला पतंजलि योग समिति एवं छत्तीसगढ़ योग सोसाइटी के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय प्रथम मेगा योग ओपन चैम्पियनशीप अग्रेसन धाम रायपुर में 9 व 10 जून को सम्पन्न हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के जिला-स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को शुभारंग दिनांक 09 जून आचार्य अंशुदेव शास्त्री, डॉ. अरूण मढरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में छ.ग. योग आयोग अध्यक्ष, संजय अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रायपुर। पतंजलि योेग समिति, महिला पतंजलि योग समिति एवं छत्तीसगढ़ योग सोसाइटी के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय प्रथम मेगा योग ओपन चैम्पियनशीप अग्रेसन धाम रायपुर में 9 व 10 जून को सम्पन्न हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के जिला-स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को शुभारंग दिनांक 09 जून आचार्य अंशुदेव शास्त्री, डॉ. अरूण मढरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में छ.ग. योग आयोग अध्यक्ष, संजय अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।श्री अग्रवाल जी ने बताया की ऐसी आयोजन छ.ग. भविष्य में और अच्छी तरह से करेगें, और छ.ग. योगमय होगा। 0 जून को प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, (राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन) मुख्य अतिथि एवं एम.आर. सावंत (प्राचार्य जे.एम.), संजय अग्रवाल (अध्यक्ष योग आयोग), डॉ. रवि श्रीवास (सदस्य योग आयोग), उपस्थित में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम पतंजलि योग समिति के राज्य-प्रभारी, आदरणीय मनोज पाणीगा्रही, आगामी पतंजलि युवा संस्कार षिविर सभी जिलों में लगाकर लगभग 2000 डी.एस.एम. की नियुक्ति हेतु सभी जिलो को युवा संस्कार षिविर लगाकर जिले बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने हेतु प्रेरित किया गया। तथा आगामी जुलाई माह में पतंजलि योग समिति तथा छ.ग. योग आयोग के तत्वाधान में 02 जुलाई से 10 जुलाई तक योग यात्रा षुरू कर योग को गांव गांव तक जन-जन तक पहुचाने हेतु इस यात्रा की प्रांरभ हो गई है। उक्त प्रतियोगिता 4 वर्गो में (पुरूष/महिला) सम्पन्न हुई जिसके विजेता को शील्ड क्रय एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजय प्रतियोगियो के नाम 10 से 16 वर्ष में प्रथम-मेद्यराज, द्वितीय-ऋषभ, तृतीय-किशन, 17 से 35 वर्ष में पुरूष प्रथम-अभिषेक, द्वितीय-श्रवण, तृतीय-सूरज, 17 से 35 वर्ष में महिला, प्रथम-पूजा, द्वितीय-लक्ष्मी, तृतीय-गुंजा, 35 से उपर में पुरूष, प्रथम-पूर्वेश, द्वितीय-अशोकानंद शास्त्री, तृतीय-गिरिश, 35 से उपर में महिला, प्रथम-नीरा, द्वितीय-अशोकानंद राजेश्वरी, तृतीय-संतोषी, समूह गु्रप की विजेता प्रतिभागी प्रथम-अभिषेक गु्रप, द्वितीय-योग स्मिता गु्रप, तृतीय-राजनादगांव विजेता बने। एवं प्रतिवदेन प्रस्तुतीकरण में प्रथम-रायपुर, प्रोटोकॉल में प्रथम-दुर्ग विजेता बने। प्रतियोगिता में मुख्यालय से राज्य कायर्कारिणी के सदस्यों मनोज पाणिगा्रही राज्य-प्रभारी पतंजलि योग समिति छ.ग., जयंत भारती राज्य प्रभारी-युवा भारत, गंगा अग्रवाल (महिला पतंजलि सह-प्रांत प्रभारी), छबिराम साहू, (पतंजलि सह-प्रांत प्रभारी), ममता साहू, सरिता साहू, का सभी जिला प्रभारीयो एवं रायपुर से राकेश दुबे, नरेश एवं 27 जिलो के जिला-प्रभारीयों सदस्यो का सहयोग रहा।

Leave a Reply