• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्वविद्यालयीन योग प्रशिक्षण में शामिल हुए एमजे कालेज के 40 विद्यार्थी

Jun 19, 2018

MJ College Yoga Dayदुर्ग। हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग शिविर में एमजे कालेज भिलाई के 40 विद्यार्थियों के दल ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेन्द्र सराफ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता राज्य रासेयो समन्वयक एवं पदेन उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन डॉ समरेन्द्र सिंह ने की। विश्वविद्यालय रासेयो समन्वयक डॉ आरपी अग्रवाल, जिला संगठक विनय शर्मा एवं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी रासेयो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच ने बताया कि एमजे कालेज के रासेयो अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे के नेतृत्व में कालेज का दल योग शिविर में शामिल हुआ। महाविद्यालय में योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया जाएगा। एमजे कालेज की टीम से अर्चना साहू, लता कुमारी, सोनी रानी, ज्योति हुमाने, लक्ष्मी सेन, दीपिका, ज्योति, गीता, हितेश्वरी तोमेश्वर, अजय, तेज प्रकाश, योगिता, अर्पिता, हेमलता, गीतांजलि, दीक्षा, खुशबू, भूमिका, खेमिन, ज्ञानेश्वरी, आरती, गायत्री, अश्वनी, नितिन, सरोजनी, पद्मा, रीना, डॉली, मोनिका, डमरूधर, आशू, हेमा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply