• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

  शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में इनक्यूबेट हुए स्टार्टअप्स को प्रधानमंत्री ने सराहा

Jun 12, 2018

SSTC Incubatorभिलाई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशभर के यंग इन्नोवेटर्स एवं स्टार्टअप एंटरप्रेनर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा इंटरैक्ट किया, छत्तीसगढ़ के स्टार्ट्सअप के इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ का ट्राइबल हैंडीक्राफ्ट सेक्टर कम्युनिटीज अतुलनीय है। उन्होंने यह उम्मीद जताई की कुछ स्टार्टअप इस तरीके के आर्ट्स एवं हैंडीक्राफ्ट्स को ग्लोबल प्लेटफार्म दिलवाएंगे. Interaction के लिए अलग अलग domain जैसे एग्रीकल्चर, App development, electronic LED Lighting, Automation आदि को चुना गया था। पीएमओ के द्वारा कुल 43 स्टार्टअप्स में से 4 स्टार्टअप्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था इन चार स्टार्टअप्स मैं से दो स्टार्टअप एस एस टी सी भिलाई से हैं। एस एस टी सी भिलाई के GOVATSA and TECHB स्टार्टअप को Hon’ble P M के सामने वीडियो कॉफ्रेसिंग के द्वारा चैट करने का मौका मिला। एस एस टी सी भिलाई में स्थीत इन्क्यूबेशन सेंटर छत्तीसगढ़ का पहला इन्क्यूबेशन सेंटर हैं जो की MSME New Delhi and Govt Of India से recognized , जंहा पर कोई भी अपने नए इनोवेटिव आइडिया के फंडिंग एवं मेंटरशिप आदि के लिए आवेदन दे सकता है। एस एस टी सी भिलाई का incubation सेंटर यंग एंटरप्रेनर्स को बहुत सी सुविधायें प्रदान करता है जैसे ऑफिस के लिए स्पेस , फर्नीचर , वर्कशॉप्स , बिज़नेस मीटिंग्स , FABLAB ,एवं एक बहुत विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर भी प्रदान करता है। BI-SSTC ने SIIC , IIT kanpur , 36INC , wadhwani foundation , siemens industrial Automation के साथ MOU sign किया है ताकि नए स्टार्टअप्स को उच्च लेवल की सुविधायें प्रदान हो सके।
श्री आई पी मिश्रा चेयरमैन ( SGES) एवं प्रेजिडेंट (SGES ) श्रीमती जया मिश्रा ने BI-SSTC के दोनों स्टार्ट्सअप को बधाई दी एवं ग्रुप डायरेक्टर( SSTC) डॉ पी बी देशमुख ने स्टार्टअप की मेहनत को सराहा। उन्होंने कहा SSTC छत्तीसगढ़ का एक लीडिंग इंस्टिट्यूट है जो की हर क्षेत्र में आल राउंड डेवलपमेंट एवं स्टूडेंट्स के चहुमुखी विकास जैसे प्लेसमेंट्स आदि के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply