• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खूबचंद कालेज ने चलाया स्वच्छ नेत्र स्वच्छ दृष्टि अभियान

Jul 14, 2018

Khoobchand College Bhilai-3भिलाई। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 13 जुलाई को डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नाकोततर महाविद्यालय भिलाई -3 के अंग्रेजी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई के संयुक्त तत्वाधान में गोद ग्राम औंधी में कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति रानी सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री सांई बाबा आई हास्पिटल भिलाई के डॉ प्रमोद पटेल तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के.के अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता कस्तूरे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्पना देशपाण्डे ने स्वच्छता समर इंटर्नशिप की 100 घंटे की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि गोद ग्राम औंधी को स्वच्छ ग्राम बनाने में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का सहयोग निरन्तर बना रहेगा।
उद्घाटन सत्र के अंतर्गत स्वच्छता संदेश रैली, घर-घर में औषधीय पौधों का वितरण रोपण एवं औषधीय पौधों की उपयोगिता से ग्रामिणों को अवगत कराया गया। ग्रामीणों के घर शौचालय प्रपत्र भरकर जानकारी ली जा रही है उनके घर शौचालय है या नहीं।
स्वास्थ्य जागरूकता के अंतर्गत स्वस्थ्य नेत्र स्वच्छ दृष्टि हेतु नेत्र जॉच एवं स्वास्थ्य षिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण कर सलाह एवं औशधी वितरण किया गया । सांई बाबा आई हॉस्पिटल के सौजन्य से नि:शुल्क सेवा दी गयी एवं डॉ. संगीता, डॉ. गरिमा सिदार, डॉ.प्रमोद पटेल, कु. यमुना साहू, समीर अख्तर एवं देव्यान चक्रवती (बं्राच मैनेजर) भिलाई उपस्थित रहे।
आंखों को मोबाइल से नुकसान के बारे में स्कूल के सभी छात्रों को बताया गया जिसमें जानकारी दी गई कि मोबाइल प्रयोग के समय लाइट जलाना (बिजली की रौशनी ) आवश्यक है एवं समय समय पर आंखों का दृष्टि परीक्षण कराना चाहिये, आखों को स्वच्छ पानी से धोना चाहिये, ग्लूकोमा, मोबियाबिंद, फंगस इंफेक्शन, भैंगापन के विषा में बताया गया। महाविद्यालय से स्वच्छता हेतु तीन गु्रप गठित की गई जिसमें तीन ग्रुप लिडर में गुरजीत कौर, तपस्विनी, आरती एवं सहयोगी रितु पटेल, विजय कुमार, साहिल यादव, द्रुपति ठाकुर, काजल बन्दे, पिंकी रिजोरियों, नीतू, रश्मि यादव, सी.एच संगीता, पी. पदमावती, कल्पना ठाकुर, हेमपुष्पा नेताम, निशा, टी दुर्गारानी, ए. श्यामला, रानो, श्वेता, जयश्री निर्मलकर, मोनिका वर्मा, हंसप्रभा, दिप्ती नेताम, छाया यादव, पायल यादव सहित सहयोगी उपस्थित थे।

Leave a Reply