• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मुख्यमंत्री पंचमुखी रैंकिंग के लिए शासकीय महाविद्यालयों में कड़ी प्रतिस्पर्धा

Jul 11, 2018

College Rankingभिलाई। उच्चशिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री पंचमुखी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के शासकीय महाविद्यालयों का निरीक्षण एवं इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर महाविद्यालय की रैकिंग निर्धारण में दुर्ग जिले के शासकीय महाविद्यालयों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दुर्ग जिले के उच्चशिक्षा विभाग के अपर संचालक एवं अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने बताया कि दुर्ग जिले के 11 शासकीय महाविद्यालयों में निरीक्षण समिति द्वारा महाविद्यालयों के परीक्षा परिणाम, स्वच्छता पेयजल उपलब्धतता, सत्र 2017-18 में आयोजित गतिविधियां, टॉयलेट आदि की उपलब्धता नैक मूल्यांकन, अधोसंरचना आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहराई से निरीक्षण किया गया। उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस प्रक्रिया में विशेषज्ञ टीम के निरीक्षण पूर्व प्रत्येक महाविद्यालय के आतंरिेक समिति ने उपरोक्त सभी बिंदुओं पर स्व-मूल्यांकन करते हुए अपने-अपने महाविद्यालयों को अंक प्रदान किए थे। विशेषज्ञों ने आतंरिक मूल्यांकन में दिए गए अंकों का भौतिक सत्यापन कर स्वयं अपने निरीक्षण के दौरान अंक प्रदान किए। दुर्ग जिले हेतु गठित निरीक्षण दल में शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर, भिलाई के प्राचार्य डॉ. राजेश पाण्डेय, जामगांव आर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुंज बिहारी शर्मा तथा भिलाई-3 महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. के.के. अग्रवाल शामिल थे। विशेषज्ञ दल के सदस्यों ने शासन द्वारा जारी मुख्यमंत्री पंचमुखी योजना को महाविद्यालयों हेतु अत्यंत लाभप्रद बताते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा से छात्रहित में महाविद्यालयों में गुणात्मक सुधार लाने में मदद मिलती है। प्रत्येक महाविद्यालय ने पंचमुखी योजना के दौरान अपने-अपने स्तर पर कड़ी मेहनत की थी। यह महाविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत लिखित प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। दुर्ग जिले के अग्रणी महाविद्यालय साइंस कालेज, दुर्ग का निरीक्षण उच्चशिक्षा, संचालनालय रायपुर द्वारा गठित विशेषज्ञों का दल करेगा, इसके पश्चात समस्त महाविद्यालयों को प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर महाविद्यालयों की रैकिंग उच्चशिक्षा संचालनालय, रायपुर द्वारा तय की जायेगी।

Leave a Reply