• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यूनिवर्सिटी के 27 के मुकाबले स्वरूपानंद कालेज के परिणाम रहे 70 फीसदी

Jul 3, 2018

SSSSMV Hudco Bhilaiभिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने बी.काम अंतिम के परिणाम जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी ने कुल 26.58 फीसदी परीक्षार्थियों को ही उत्तीर्ण घोषित किया है। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 70 फीसदी रहा है। इससे पूर्व महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहता आया है। बीकॉम अंतिम वर्ष में महाविद्यालय के दस विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिसमें 70.16 प्रतिशत प्राप्त हर्षदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं ईशानी दुबे, नंदिता देशमुख, हीना यर्दा, दिशा जैन ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं नलीनी देवांगन- 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर है। इसके अलावा रुपेन्द्र – 65 प्रतिशत, सृष्टि – 64 प्रतिशत, फरहाना खातून – 63.5 प्रतिशत, शबनम – 61.9 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में बीकॉम की परीक्षा उत्तीर्ण की शेष सभी विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, स्वरुपानंद महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कॉमर्स विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Reply