• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया छेरा पंहरा

Jul 15, 2018

RathYatra Prem Prakash Pandeyभिलाई। जगन्नाथ समिति के तत्वाधान में सेक्टर-4, बोरिया मार्केट स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा निकाली गयी। रथ सेन्ट्रल एवेन्यू होते हुए सेक्टर-10 के भव्य गुण्डिचा मंडप में पहुँचा। भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के विग्रह को पंहडी करते हुए काष्ठ निर्मित सुन्दर व भव्य रथ पर लाया गया। छेरा-पंहरा राजस्व, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा सपत्नीक सम्पन्न किया गया।Jagannath Rathyatraइस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसपी के ईडी (वित्त एवं लेखा) बी पी नायक, महाप्रबंधक (कार्मिक) आर एन पंडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय उपस्थित थे। समिति के संरक्षक के पटेल, अध्यक्ष विरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी बसंत प्रधान, डी त्रिनाथ, अनाम नाहक, वृंदावन स्वांई, भीम स्वांई, त्रिनाथ साहू, सुषांत सतपथी, बीसी बिस्वाल, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, एस सी पात्रो, बीसी केशन साहू, कवि बिस्वाल, रमेश कुमार नायक, सीमांचल बेहरा, संतोष दलाई, प्रकाश स्वांई, एस दलाई, एस डाकुआ, रविन्द्र राउल विशेष रुप में उपस्थित थे।
झांझ, मंजीरे, ढ़ोल, मृदंग बजाते कीर्तन दल तथा भक्ति संगीत के धुन में नाचते-गाते भक्त जनों ने भाव विभोर होकर रथ खींचा। सेन्ट्रल एवेन्यु में महाप्रभु के दर्शन व पूजा अर्चना हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर खड़े थे। महाप्रभु का रथ सेन्ट्रल एवेन्यु में पहँुचते ही रथ खींचने व दशर्नार्थ भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

Leave a Reply