• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा कैम्पस में स्काय हैकथॉन पर विशेष कार्यक्रम

Jul 31, 2018

SKY Hackathonभिलाई। संतोष रूंगटा कैम्पस में संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) के बीई कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तथा इन्फर्मेशन टेक्नालॉजी के स्टूडेंट्स हेतु स्कायहैकथॉन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्काय (सूचना क्रांति योजना) छत्तीसगढ़ सरकार का एक प्रयास है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के रहवासियों को 45 लाख मोबाइल फोन वितरित किये जायेंगे। SKY Hackathonमोबाइल फोन वितरण के अलावा राज्य सरकार द्वारा स्कायहैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य कोडर्स तथा डेवलपर्स को उपयोगी मोबाइल एप्लीकेशन बनाने हेतु प्रेरित करना है जो कि मुख्यत: राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं पर फोकस्ड हों तथा उनकी समस्याओं को दूर करने में उपयोगी साबित हों। राज्य के सभी स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल डेवलपर्स, स्टार्टअप्स तथा समस्त उत्साही युवाओं के लिये यह एक चुनौती तथा अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक सुअवसर होगा। स्कायहैकथॉन युवाओं की सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाने तथा इस दिशा में प्रेरित करने की राज्य सरकार की एक अच्छी पहल है। स्कायहैकथॉन अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान प्रतियोगिता से राज्य सरकार के इन्क्यूबेशन सेंटर 36आईएनसी के कंसल्टेंट तथा क्यूएसटूएस एडू सविर्सेस प्रा. लि. कंपनी के फाउण्डर सत्यम खण्डेलवाल ने इस संबंध में रूंगटा के स्टूडेंट्स को जागरूक किया तथा इस चुनौती को स्वीकार करने प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु चयनित स्टूडेंट्स को जहां एक ओर आर्थिक लाभ होगा वहीं सिलेक्टेड टीम को राज्य सरकार के इन्क्यूबेशन सेंटर 36आईएनसी की टीम में शामिल होने का सुअवसर भी प्राप्त होगा। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत सिलेक्टेड एप को तुरंत राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे स्मार्ट फोन पर इन्स्टॉल किया जायेगा जिससे डेवलपर को 45 लाख डाउनलोड्स तुरन्त ही प्राप्त हो जायेंगे। अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान उन्होंने स्कायहैकथॉन संबंधी युवाओं की विभिन्न जिज्ञासाओं के आधार पर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें शांत किया।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित चारों इंजीनियरिंग कॉलेजों आरसीइटी व आरइसी – भिलाई तथा आरसीइटी व आरइसी-रायपुर के कंप्यूटर साइंस तथा आईटी ब्रांच के स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक संख्या में इस सुअवसर का लाभ लेने कहा तथा अपनी प्रतिभा साबित करने स्कायहैकथॉन के इस मंच को अत्यंत उपयोगी तथा महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि समूह के स्टूडेंट्स ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा विगत वर्ष आयोजित हैकथॉन में भी भाग लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किये थे। समूह द्वारा युवाओं को प्रेरित करने अपने स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत् रूंगटा बिजनेस एण्ड एन्टरप्रुनियरशिप सेल (रूबेक) की स्थापना कर स्टार्टअप्स तथा रिसर्च के क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कार्यक्रम के समन्वयक आरसीइटी के वाइस-प्रिंसिपल प्रो. श्रीकांत बुर्जे तथा प्रो. शिवानी वार्ष्णेय थे।

Leave a Reply