• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वच्छता समर इंटर्नशिप : स्वच्छ-शुद्ध जल – स्वस्थ तन-मन

Jul 16, 2018

Khoobchand Baghel collegeभिलाई। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के दूसरे चरण में डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्याल भिलाई 3 के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. अमृता कस्तुरे एवं रा.से.यो. बालिका इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अल्पना देशपांडे के मार्गदर्शन में 14 जुलाई को गोद ग्राम औंधी के ग्रामवासियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता संबंधी टिप्स दिये साथ ही प्रयोग भी करके छात्रों ने दिखाया।सर्वप्रथम हाथों की स्वच्छता हेतु हाथ धोने का सही तरीका सिखाया, हाथोां की स्वच्छता हेतु बड़े नाखूनों को काटना एवं स्वच्छ रखना, शैम्पू से बाल धोना, कंघी करना, चेहरा, हाथ, पैर एवं पूरे शरीर की साबुन से सफाई से लाभ की जानकारी दी। वर्षा के मौसम में शुद्ध जल के सेवन पर जोर दिया क्योंकि सभी संक्रमित बिमारियां दूषित जल पीने से होती है जैसे हैजा, पीलिया आदि। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक घर से पीने का पानी का सेम्पल लेकर टी.डी.एस. मीटर द्वारा टी.डी.एस. नापा गया जिसमें ग्राम औंधी के घरों में पीने के पानी में मिनरल्स की मात्रा 255 से काफी ज्यादा पाया गया। अत: उन्हें पानी उबालकर पीने की सलाह दी गयी एवं फिटकरी एवं क्लोरीन से पानी को शुद्ध करके पानी की कठोरता से पथरी, त्वचा रोग, पाचन से संबंधित बीमारियां होनी की संभावना भी बताई गई साथ ही प्रतिदिन लगभग 20 गिलास पानी पीने को बताया जिससे आंतरिक बीमारियों से बचा जा सकता है। इस संबंध में सविस्तार समझाया गया। ग्राम औंधी के विभिन्न तालाबों का जल स्वच्छ न होने के कारण ग्रामवासियों को वहां स्नान न करने हेतु सलाह दी गई। तालाबों की सफाई पर विषेष ध्यान हेतु जागरूकता फैलायी गई। भोजन एवं खाद्य सामग्रियों को मखियों से बचाने हेतु उन्हें ढक कर रखना एवं गरम भोजन करने की सलाह दी गयी।
ग्राम औंधी में शौचालयों के निर्माण एवं उपयोग पर सर्वे किया जा रहा है तथा ग्रामिणों को खुले में शौच के नुकसान के बारे में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। सर्वे के दौरान उज्जवला योजना, आयुष्यमान योजना, स्मार्ट कार्ड, मतदाता सूची में नाम, राषन कार्ड, बी.पी.एल. कार्ड, सिकल सेल, दिव्यांगों की स्वास्थ्य संबंधी एवं वृक्षारोपण की जानकारी एकत्र की जा रही है।

Leave a Reply