• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में यूथ फॉर एकात्म पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Aug 4, 2018

MJ College Ekatm Manavvadभिलाई। एमजे कालेज मं छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर यूथ फॉर एकात्म निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 107 छात्रों की सहभागिता रही। प्रतियोगिता के विषयों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया था। ए वर्ग में सतनामी समाज की विशेषताएं, बी वर्ग में छत्तीसगढ़ के किसी एक महापुरुष/संत की प्रेरक जीवनी, सी वर्ग में घासीदास संस्कृति भारत का एकात्मता का आधार है तथा डी वर्ग में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के विकास एवं कल्याण के लिए संचालित शैक्षणिक योजनाएं पर निबंध लिखा जाना था। इन वर्गों में क्रमश: 40, 20, 30 और 17 प्रतिभागियों ने निबंध लिखे। विषय विशेषज्ञों द्वारा उक्त निबंधों का मूल्यांकन किया गया। प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची संयोजक को प्रेषित की गई है। आयोजन में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, डॉ केएस गुरुपंच, डॉ टिकेश्वर वर्मा, श्रीमती सी कन्नम्मल, वीके चौबे, नोडल अधिकारी संदीप धर्मेन्द्र, प्रवीण कुमार, सूरज श्रीवास्तव एवं मूल्यांकन प्रभारी डॉ वाणी राठौर ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। अंत में विजयी प्रतिभागियों को द्वितीय चरण की प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने कहा गया। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभागियों के लिये विशेष समय देकर तैयारी करवाने की बात कही गई।

Leave a Reply