• Tue. Mar 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉमनवेल्थ फेंसिंग में 3 स्वर्ण के साथ भारत दूसरे स्थान पर

Aug 1, 2018
Girls Fencing Common Wealth

न्यूकैसल। कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप, न्युकैसल, इंग्लैंड में भारत ने 03 स्वर्ण, 02 रजत एवं 08 कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक हासिल किया। पदक तालिका में भारत दूसरे नंबर पर है। जुनियर एवं कैडेट कॉमन वेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन न्युकैसल, इंग्लैंड में 23 से 30 जुलाई 2018 तक इंग्लैड फेंसिंग महासंघ द्वारा कॉमनवेल्थ फेंसिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है। प्रतियोगिता के 7 वें दिन छत्तीसगढ़ की जुनियर बालिका सैबर टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक एवं फॉइल बालक टीम इवेन्ट में कांस्य पदक जीता।29जुलाई को जुनियर सैबर बालिका टीम ने सेमीफाइनल में वेल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 45-43 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। भारत की सैबर बालिका टीम में सुन्दराराजसौम्या (छत्तीसगढ़), सान्या (पंजाब), हुसनप्रीतकौर (पंजाब), शिवानी (हरियाणा) शामिलहै।
जुनियर फॉइल बालक टीम नेक्व क्वार्टर फाइनल में नॉर्थन आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड से पराजित हुई। 3रे एवं 4थे स्थान के लिये हुये मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 45-38 अंको सेपराजित कर कांस्य पदक प्राप्त किया। भारत की फॉइल बालक टीम में कथिरेशन बिबिस (तमिलनाडु),हर्षिल शर्मा (पंजाब), सुखमनिंग थौबा (छत्तीसगढ़), अविनाश बराडे (पश्चिम बंगाल) शामिल है।

Leave a Reply