• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बास्केटबाल में 5वीं बार गर्ल्स कॉलेज दुर्ग विजेता बना

Aug 30, 2018

Basket Ball Girls college Durgदुर्ग। शास.कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने जिला स्तरीय सेक्टर लेवल महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता लगातार पांचवी बार जीत ली है। अंतिम मुकाबले में कालेज ने सुराना महाविद्यालय को 29-04 से पराजित कर लगातार पांचवी बार चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के तत्वाधान में जिला स्तरीय सेक्टर लेवल महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन बीआईटी के मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग, कल्याण महाविद्यालय भिलाई, भिलाई महिला महाविद्यालय, सुराना महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच शास. कन्या महाविद्यालय ने 37-04 से कल्याण महाविद्यालय को पराजित कर जीता। दूसरा मैच भिलाई महिला महाविद्यालय और सुराना महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें सुराना महाविद्यालय ने 22-04 से मैच जीता।
तीसरा मैच शास.कन्या महाविद्यालय दुर्ग एवं भिलाई महिला महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें कन्या महाविद्यालय की टीम 28-02 से विजयी रही। चौथा मैच सुराना महाविद्यालय एवं कल्याण महाविद्यालय के बीच हुआ जिसमें सुराना महाविद्यालय ने 19-05 से जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला शास. कन्या महाविद्यालय एवं सुराना महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें शास.कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने 29-04 से जीतकर लगातार पांचवी बार चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने किया। क्रीड़ाधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता से दुर्ग जिले की टीम का चयन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में करण पाल सिंह, विनय जनबन्धु एवं रवेश उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में अब्दुल महमूद, डॉ. नरेश दीवान, डॉ. अजय लांजीवार, श्रीमती अचर्ना षड़गी, श्रीमती लाल, डॉ. अनुजा चैहान, डॉ. अम्बरीक सिंह, डॉ. सुचित्रा खोब्रागढ़े, डॉ. के.एल. राठी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के पयर्वेक्षक श्री वाय.देशमुख थे।
शास. कन्या महाविद्यालय की विजेता टीम में महिमा भारतद्वाज, काजल सिंह(कप्तान), मेघा सिंह, के.राजलक्ष्मी, अंकू आम्बिलकर, टी.दिव्या, पी.करूणा, वेनिला बेन्सन, काजल सिंह, वी.कृतिका, ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय परिवार ने विजयी टीम के सदस्यों को बधाई दी है।

Leave a Reply