• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बोलबम समिति ने 2100 किलो फलों से लगाया बाबा का भोग, बना विश्व रिकार्ड

Aug 8, 2018

Daya Singh World Recordभिलाई। शिव भक्ति के लिए मशहूर बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति ने इस बार सावन के दूसरे सोमवार को एक नया कीतिर्मान खड़ा कर दिया। समिति के तत्वावधान में भोलेबाबा को 2100 किलो फलों का भोग लगाया गया। गोल्डन बुक आॅफ रिकार्ड्स ने स्थल पर समिति को विश्व रिकार्ड बनने का प्रमाण पत्र सौंप दिया।
इस बार बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने सावन के दूसरे सोमवार को पावर हाउस स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में भगवान शिव को 2100 किलो फलों का भोग लगाया। समिति के सदस्यों ने शिवलिंग का विशेष अभिषेक और पूजा की। भगवान को चढ़ाए गए 28 हजार नग फलों में सेब, अनार, केले, कच्चे नारियल, अनानास और नाशपाती थे। इस आयोजन को गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। गोल्डन बुक के डायरेक्टर मनीष विश्नोई ने मंदिर पहुंचकर फलों की तौल और गिनती करवाई। इसके बाद बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह व सदस्यों को सर्टिफिकेट सौंपा गया।

Leave a Reply